Asia Cup 2023 Schedule

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. एशिया कप 2023 को पाकिस्‍तान में कराने का ख्‍वाब पाले बैठे पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है. एशियन क्रिकेट कांउसिल के अहम सदस्‍य श्रीलंका और बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान के मनसुबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका और बांग्‍लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप को पाकिस्‍तान से बाहर आयोजित करने के भारत के प्रस्‍ताव का समर्थन किया है. अपने देश में एशिया के इस बड़े टूर्नामेंट को कराने के लिए अड़ियल रुख अख्तियार करके बैठे पीसीबी को अब दोस्‍तों की भी कमी खलने लगी है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्‍तान में नहीं होगा. भारत की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी की तरफ से भारत को आंखे दिखाई गई. कहा गया कि अगर भारत की टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी तो पाकिस्‍तान की टीम भी इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्‍व कप को खेलने के लिए नहीं आएगी.

बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्‍तान की इन धमकियों पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पीसीबी चीफ नजम सेठी का बयान सामने आया कि वो विश्‍व कप 2023 में पाकिस्‍तान की टीम को तभी भारत खेलने भेजेंगे अगर जय शाह यह लिखित में आश्‍वासन दें कि उनकी टीम 2025 में पाकिस्‍तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को खेलने के लिए पड़ोसी देश भेजेगी. हालांकि पीसीबी के इस प्रास्‍ताव पर भी बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *