Babar Azam Record | बाबर आज़म ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसके आगे कोहली और क्रिस गेल भी हुए फेल


babar-azam-becomes-fastest-player-to-score-9000-runs-in-t20-cricket-virat-kohli-chris-gayle-record

नयी दिल्ली: पाकिस्तान में इस समय पीएसएल 2023 (PSL 2023) खेला जा रहा है। इस लीग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे है। बाबर आज़म की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह पक्की कर ली है। 

इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में बाबर आज़म (Babar Azam) ने शानदर बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें

बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 39 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। इस शानदार पारी के साथ ही बाबर ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 245 पारियों में 9000 रन पूरे किए हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। 

इस कारनामे के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गेल ने 249 पारियों में 9000 पूरे किए थे। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 271 पारियों ने 9 हजार रन पूरे किए थे। बाबर ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 254 मैचों की 245 पारियों में 9029 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 8 शतक लगाए हैं। वहीं, उन्होंने 76 अर्धशतक लगाए हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *