[ad_1]
-विनय कुमार
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बीते गुरुवार, 27 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। अपने इस ताजातरीन मैच में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नई मिसाल अपने नाम कर ली।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास में 12000 रनों का आंकड़ा छू लिया है।। इस विशाल आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले वे एशिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। लेकिन, एशिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी अब भी विराट कोहली ही हैं।
सबसे तेज़ 12 हजार रन बनाने के मामले में हालांकि वे सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर जैसे महारथियों से आगे निकल गए हैं। लेकिन, किंग कोहली बाबर आज़म से काफी आगे रहे हैं।
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि बाबर आज़म ने 277 अन्तर्राष्ट्रीय पारियों में 12 हजार रन पूरे किए। जबकि विराट कोहली ने 276 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। इस मामले में टॉप पर वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स का नाम है, जिन्होंने 255 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें
सबसे तेज़ 12 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाले टॉप 5 एशियाई बल्लेबाज़
1. विराट कोहली- 276 पारियां
2. बाबर आज़म- 277 पारियां
3. जावेद मियांदाद- 284 पारियां
4. सचिन तेंडुलकर- 288 पारियां
5. सुनील गावस्कर- 289 पारियां
सबसे तेज़ 12 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज़
1. विवियन रिचर्ड्स – 255 पारियां
2. हाशिम आमला- 264 पारियां
3. स्टीव स्मिथ- 269 पारियां
4.जो रूट- 275 पारियां
5. विराट कोहली- 277 पारियां
6. बाबर आज़म- 277 पारियां
[ad_2]
Source link
Leave a Reply