Home » Cricket » BCA News: अंडर-19 के लिए जिला टीम घोषित, उत्तम को कप्तानी मिली, विवेक बने उपकप्तान Cricket World Cup News

BCA News: अंडर-19 के लिए जिला टीम घोषित, उत्तम को कप्तानी मिली, विवेक बने उपकप्तान Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

रिपोर्ट : नकुल कुमार

मोतिहारी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले रणधीर वर्मा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 में भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण क्रिकेट टीम के 20 खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित की गई है. इन्हीं खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का चयन फाइनल टीम के लिए किया जाएगा. रविवार को मोतिहारी के स्थानीय खेल भवन सभागार में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट कमेटी के कन्वेनर सह ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए 20 खिलाड़ियों की चयन सूची प्रकाशित की जा रही है. जिनमें से 16 सदस्यीय पूर्वी चंपारण अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि कोच अभिषेक कुमार की देखरेख में स्थानीय गांधी मैदान के ग्राउंड-1 पर चयनित 20 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा. कन्वेनर की मानें तो बीसीए टूर्नामेंट कमेटी जल्द ही U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (वेस्टर्न जोन) तिथि की घोषणा करेगी. तिथि घोषणा के बाद इन्हीं 20 खिलाड़ियों में से 16 सदस्यीय U-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी. शेष बचे 4 खिलाड़ी स्टैंडबाई के रूप में रहेंगे.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

उत्तम करेंगे टीम की कप्तानी

इस टूर्नामेंट के दौरान टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी उत्तम कुमार सन्नी करेंगे, वहीं विवेक कुमार उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. मौके पर ज्ञानेश्वर गौतम के अलावा इसीडीसीए चयन समिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, राशिद जमाल खान, गुलाब खान और प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटू उपस्थित थे. टीम में चयन होने के बाद खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

Tags: Bihar News, Hindi Cricket News, Motihari news

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*