Brian Lara

[ad_1]

नई दिल्‍ली. ब्रायन लारा (Brian Lara) की बल्‍लेबाजी में अलग ही कलात्‍मकता थी. बाएं हाथ का यह खिलाड़ी जब बैटिंग करता था तो वेस्‍टइंडीज के दूसरे बल्‍लेबाजों के विपरीत उनके शॉट्स में ताकत के बजाय ‘प्‍योर टाइमिंग’दिखती थी. बल्‍ले पर गेंद लगते हुए उन्‍मुक्‍त झरने की तरह बाउंड्री के बाहर जाती नजर आती थी. हर कोई जानता है कि लारा बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर थे. टेस्‍ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सर्वाधिक स्‍कोर उनके ही नाम पर दर्ज है. टेस्‍ट क्रिकेट में जहां उन्‍होंने नाबाद 400 रन की पारी खेली, वहीं फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में नाबाद 501 रनों की.उनके अलावा अब तक कोई बल्‍लेबाज टेस्‍ट क्रिकेट में 400 और फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.

499 पर रन आउट हुए थे पाकिस्‍तान के हनीफ मोहम्‍मद
प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्‍तान के हनीफ मोहम्‍मद केवल एक रन से अंतर से 500 रन के आंकड़े तक पहुंचने से चूक गए थे. हनीफ का दुर्भाग्‍य देखिए, 499 रन रन बनाकर वे रन आउट हो गए थे. वर्ष 1959 में कायदे आजम ट्रॉफी के मैच में कराची की ओर से बहावलपुर के खिलाफ खेलते हुए उन्‍होंने यह स्‍कोर बनाया था. पाकिस्‍तान के लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर हनीफ की 499 रनों की इस पारी में 64 चौके शामिल शामिल थे.

ऐसा लग रहा था कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हनीफ मोहम्‍मद का 499 रन का यह स्‍कोर कोई बल्‍लेबाज पार नहीं कर पाएगा लेकिन 1994 में वेस्‍टइंडीज के ब्रायन चार्ल्‍स लारा ने यह कारनामा कर दिखाया. काउंटी क्रिकेट में एजबेस्‍टन में वारविकशायर की ओर से डरहम के खिलाफ उन्‍होंने नाबाद 501 रन की पारी खेली.

विराट-गंभीर के झगड़े से नाराज सुनील गावस्कर, बोले- क्या है 100% मैच फीस? चाहते हैं खिलाड़ियों पर लगे बैन

62 चौके तथा 10 छक्‍के लगाए
इस पारी के दौरान किस्‍मत लारा पर पूरी तरह मेहरबान दिखी. जब वे 12 रन पर थे तो नोबॉल पर बोल्‍ड हो गए. 18 रन के निजी स्‍कोर पर विकेटकीपर क्रिस स्‍कॉट ने उनका कैच छोड़ दिया. कैच छूटने से दुखी स्‍कॉट ने कहा था-ओह, अब वह सेंचुरी जड़ देगा, लेकिन स्‍कॉट ने कम ‘नुकसान’ का ही अनुमान लगाया था. लारा शतक पूरा करने के बाद भी आउट नहीं हुए और आखिरकार 501 रनों के ‘हिमालयी’ स्‍कोर पर ही जाकर जाकर रुके थे. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 427 गेंदों का सामना किया था और 62 चौके तथा 10 छक्‍के लगाए थे.

Ball of the IPL 2023: ईशांत शर्मा की नकल बॉल ने उखाड़ा स्टम्प, दिग्गज बोले- कभी नहीं देखी ऐसी गेंद

इंग्‍लैंड के खिलाफ बनाए थे नाबाद 400 रन
टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वोच्‍च स्‍कोर का रिकॉर्ड भी लारा के ही नाम पर है. उन्‍होंने अप्रैल 2004 में इंग्‍लंड के खिलाफ सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान लारा ने 582 गेंदों का सामना करते हुए 43 चौके और चार छक्‍के लगाए थे.

Tags: Brian Lara, Cricket, Cricket Records

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *