Cricket World Cup News
Ben Stokes CSK: चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर सकी है. टीम के 13 मैच में 15 अंक है. उसे टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अंतिम मुकाबला जीतना होगा, लेकिन यदि टीम प्लेऑफ में पहुंच भी जाती है, तो दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ नहीं रहेगा. खिलाड़ी पर सीएसके ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. टी20 लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस की ही टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है. 2 टीमें रेस से बाहर हो चुकी हैं.
01

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने 13 में से 7 मैच में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट टेबल में 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. सीएसके और दिल्ली के बीच मैच 20 मई को दिल्ली में ही खेला जाना है. अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस की टीम ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है. 3 जगह के लिए अभी भी 7 टीमें रेस में हैं. 2 टीम बाहर हो चुकी हैं. (AP)
02

चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. लेकिन अब खबर आ रही है कि प्लेऑफ से पहले बेन स्टोक्स इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे. चोट के चलते वे आईपीएल 2023 में सिर्फ 2 ही मैच खेल सके हैं. हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वे 8 की औसत से सिर्फ 15 ही रन बना सके और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. हालांकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 को मिलाकर 17 हजार से अधिक रन बना चुके हैं और 500 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. (AP)
03

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, बेन स्टोक्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद स्वदेश लौट जाएंगे. वे एशेज सीरीज की तैयारी के अलावा आयरलैंड के खिलाफ 1 जून से होने वाले टेस्ट में उतर सकते हैं. घुटने की चोट के कारण 31 साल के स्टोक्स ने 3 अप्रैल के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेला है. स्टोक्स को सीएसके ने ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशिद में खरीदा था, पर वे मौजूदा सीजन में कुछ खास नहीं कर सके. स्टोक्स 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और 2022 में इंग्लैंड की ओर से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं. (CSK Instagram)
04

बेन स्टोक्स के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 159 मैच में 25 की औसत से 3023 रन बनाए हैं. 2 शतक और 10 अर्धशतक ठोका है. उनका स्ट्राइक रेट 133 का है. वे 120 छक्के भी जड़ चुके हैं. बतौर तेज गेंदबाज स्टोक्स ने 30 की औसत से 93 विकेट भी लिए हैं. इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने 43 टी20 इंटरनेशनल में 585 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं. (IPL Twitter)
05

आईपीएल 2023 की बात करें, आज एक मुकाबले में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी. मुंबई के 12 मैच में 14 तो लखनऊ के 12 मैच में 13 अंक है. मुंबई की टीम यदि यह मुकाबला जीत लेती है, तो प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगी जबकि सीएसके तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. (AP)
[ad_2]
Source link