Home » Cricket » CSK ने 8 बार पलटी बाजी, अब माही पर सिकंदर भारी, पंजाब ने कर डाला शिकारी का शिकार

CSK ने 8 बार पलटी बाजी, अब माही पर सिकंदर भारी, पंजाब ने कर डाला शिकारी का शिकार

[ad_1]

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई को 4 विकेट से हराया
आखिरी बॉल पर हुआ हार-जीत का फैसला

नई दिल्‍ली. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट की सबसे पॉपुलर लीग में नतीजे पलक झपकते ही बदल जाते हैं. यही इस लीग का रोमांच है. आईपीएल में आखिरी गेंदों पर जीत के कारनामे अब तक 39 बार हो चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा बार बाजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथ लगी है. माही की अगुवाई में पीली जर्सी के बेखौफ लड़ाकों ने विपक्षी टीम के जबड़े से आठ बार मैच की अंतिम गेंद पर जीत छीनी है. हालांकि, रविवार का दिन सीएसके के लिए अच्छा नहीं गुजरा.

आईपीएल 2023 के 41वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आखिरी ओवर में जीत अपनी तरफ आती दिख रही थी, लेकिन सिकंदर रजा के हौसले भी कुछ कम ना थे. स्टंप पर आती स्लोअर गेंद को उन्होंने 30 यार्ड दायरे के भीतर खड़े फील्डर के ऊपर से खेल दिया. जब तक बाउंड्री के पास गेंद रोकी जाती, तब तक सिकंदर और उनके साथी शाहरुख खान तीन रन पूरा कर चुके थे. पंजाब ने आखिरी गेंद में जीत का यह कारनामा आईपीएल में तीसरी बार किया. हालांकि, चेन्नई के साथ यह हादसा पहली बार हुआ.

कभी वानखेड़े में अंदर जाना था सपना, बाहर पानीपुरी बेची, इसी मैदान में सेंचुरी जड़कर क्‍या बोले यशस्‍वी जायसवाल?

मुंबई भी है माहिर
मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स को 6 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करने की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम इस मामले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बाद दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस ने सात बार ये कारनामा किया है. वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स भी चार बार अंतिम गेंदों पर मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ चुकी है.

डगआउट में अंपायर से क्‍या बातचीत कर रहे थे हिटमैन? मैदान पर हुई कुछ ऐसी घटनाएं, उठने लगे सवाल!

दिल्ली के खाते में इस तरह की जीत केवल एक बार आई, जब उसने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स से आखिरी लम्‍हें में जीत छीन ली थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर यह कारनामा अब तक दो-दो बार कर चुके हैं. बता दें कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 6 विकेट खोकर मैच की आखिरी बॉल पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Punjab Kings, Sikandar Raza

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*