Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाए
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित को दीपक चाहर ने आउट किया
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी को यूं ही कप्तानों का कप्तान नहीं कहते हैं. वो खिलाड़ियों के दिमाग से खेलते हैं. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी ये दिखा. धोनी ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के दिमाग से खेला और अगली ही गेंद पर हिटमैन ने अपना विकेट गंवा दिया. ये विकेट भले ही कमबैक कर रहे दीपक चाहर के खाते में गया. लेकिन, इसकी पूरी रणनीति धोनी ने तैयार की थी. आखिर कैसे धोनी ने रोहित जैसे धाकड़ खिलाड़ी के दिमाग से खेला. कैसे उन्हें अपने जाल में फंसाया. आइए समझते हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर फेंकने आए. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर ईशान किशन को महीश तीक्ष्णा के हाथों कैच आउट करवा दिया. ईशान दीपक की इस गेंद को नहीं समझ पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग के लिए रोहित शर्मा उतरे. पिछले मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे. ऐसे में इस मुकाबले में मुंबई को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, धोनी ने तो कुछ और प्लानिंग कर रखी थी.
👉MSD comes up to the stumps 😎
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CSK vs MI, IPL 2023, Ms dhoni, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 17:38 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply