Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 ओवर में 2 विकेट लिए
दीपक ने आईपीएल 2023 में 4 मैच बाद हासिल किया विकेट
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा शिकारी लौट आया है और वो भी शान से. ये शिकारी कौन है, इसके लिए दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं. ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि दीपक चाहर हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एक नहीं, बल्कि मुंबई को दो झटके दिए. पहली गेंद पर दीपक ने ईशान किशन को आउट किया और फिर पांचवीं पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का शिकार किया. रोहित को तो दीपक ने खाता तक खोलने नहीं दिया.
दीपक चाहर ने 2 साल बाद आईपीएल में विकेट लिया है. इससे पहले, उन्होंने आईपीएल 2021 के फाइनल में एक विकेट लिया था. तब उन्होंने केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया था. दीपक चोट के काऱण आईपीएल 2022 में नहीं खेले थे और 16वें सीजन के अपने पहले 4 मैच में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.
दीपक ने आईपीएल 2023 के पहले 4 मैच में कुल 135 रन दिए थे और एक भी सफलता नहीं हासिल कर पाए थे. इसके बाद वो चोट के कारण कुछ मुकाबले नहीं खेले थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपने पहले ओवर में 10 रन दिए थे और फिर दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ईशान को आउट किया. यानी 145 रन खर्च करने के बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में पहला शिकार किया.
दीपक चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अहम गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती 3 मैच खेले थे. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीती 8 अप्रैल को हुए मुकाबले में चोट लग गई थी. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वो करीब 1 महीना बाहर रहे और तीन मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से मैदान में वापसी की थी. उस मैच में भी दीपक ने 41 रन दिए थे और विकेट नहीं हासिल कर पाए थे. लेकिन, उन्होंने सारी कसर मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में पूरी कर दी. दीपक ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CSK vs MI, Deepak chahar, IPL 2023, Ms dhoni, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 18:21 IST
[ad_2]
Source link