- April 30, 2023
- manycubs
- (0)
- Cricket, World Cup News
[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 03.30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा. सीएसके के लिए आईपीएल के 16वें सीजन में जहां एमएस धोनी अगुवाई कर रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स की कमान टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड:
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के अबतक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच सीएसके का पलड़ा पंजाब के खिलाफ थोड़ा भारी रहा है. सीएसके ने पंजाब के खिलाफ जहां 15 मुकाबलों में बाजी पमारी है. वहीं पंजाब को सीएसके के खिलाफ 12 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- क्या नशे में धुत थे युजवेंद्र चहल? कार में बिठाने तक शख्स को देना पड़ा सहारा, खुद देखें VIDEO
आईपीएल 2023 अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति:
बात करें अंकतालिका में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में तो दोनों टीमों ने अबतक क्रमशः आठ-आठ मुकाबले खेले हैं. इस बीच सीएसके मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब की टीम को अपने मुकाबलों में जीत, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके की टीम मौजूदा समय में अंकतालिका में चौथे एवं पंजाब की टीम छठवें पायदान पर काबिज है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिरा, तुषार देशपांडे, महीश थीकसाना और आकाश सिंह.
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़ और अर्शदीप सिंह.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply