Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
ऋतुराज ने दिल्ली के खिलाफ ठोका आतिशी अर्धशतक.
चेन्नई के लिए प्लेऑफ के लिए करो या मरो की स्थिति.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में टीमों के बीच प्लेऑफ की होड़ मची हुई है. इसी कड़ी में चार बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली सीएसके प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए करो या मरो का मैच खेल रही है. पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की तरफ से ओपनर्स ने मेजबानों को विकेट के लिए तरसा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप नजर आए, लेकिन अब एक बार फिर दोनों बैटर्स ने तबाही मचा दी है.
ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो इस बल्लेबाज ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की. पहले ही मैच में गायकवाड़ ने 92 रनों की पहाड़ जैसी पारी को अंजाम दिया था. दिल्ली के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने इस अहम मुकाबलों में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. गायकवाड़ महज 41 गेंद में 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 79 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया. इस मैच में वह अपने शतक का उधार भी चुका सकते हैं. वहीं, डेवोन कॉनवे भी अपने अर्धशतक के करीब आ चुके हैं.
प्लेऑफ की दहलीज पर चेन्नई
धोनी एंड कंपनी 15 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच चुकी है. टीम को प्लेऑफ में प्रवेश के लिए महज 1 जीत की तलाश है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की टीम इस रेस से बाहर हो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा की सीएसके की टीम इस सीजन कितना लंबा सफर तय कर पाती है.
.
Tags: DC vs CSK, Devon Conway, IPL 2023, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 16:38 IST
Leave a Reply