Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने आईपीएल में एक और मुकाम हासिल किया है
वो आईपीएल में 7 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. विराट कोहली ने 12 रन बनाते ही आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. अबतक आईपीएल में कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इस मैच के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का आशीर्वाद लिया था.
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 12 रन बनाते ही लीग में 7 हजार रन पूरे कर लिए. कोहली आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इस मैच से पहले तक कोहली के नाम आईपीएल में 6988 रन थे और वो आईपीएल के टॉप स्कोरर थे. लेकिन, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 7 हजार रन पूरे कर लिए. आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 शतक विराट ने ही लगाए हैं. उन्होंने 233वें मैच में अपने 7 हजार रन पूरे किए हैं.
A wholesome meet & greet @imVkohli catches up with his childhood coach #TATAIPL | #DCvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/YHifXeN6PE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DC vs RCB, IPL 2023, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 20:30 IST
[ad_2]
Source link