[ad_1]
हाइलाइट्स
अभिषेक ने लगाया अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्द्धशतक
अभिषेक शर्मा ने 200.00 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्द्धशतक
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में जहां एसआरएच के अन्य बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टीम के 22 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं.
अभिषेक ने 200.00 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्द्धशतक:
अभिषेक शर्मा की प्रचंडता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्द्धशतक 200.00 की स्ट्राइक रेट से पूरा किया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए मैदान में जमे हुए हैं और 31 गेंद में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 बेहतरीन चौके एवं एक गगनचुंबी छक्का निकला है.
यह भी पढ़ें– गुरबाज के अर्द्धशतक पर भारी पड़ी गिल, शंकर और मिलर की जुझारू पारी, गुजरात को मिली एक और जीत
मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी हुए फ्लॉप:
पारी का आगाज करने आए मयंक अग्रवाल एक बार फिर बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से महज पांच रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने.
अग्रवाल ही नहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास जलवा दिखाए बिना पवेलियन लौटे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच एक छक्का की मदद से 10 रन बनाकर मिशेल मार्श का शिकार बने हैं.
दिल्ली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खबर लिखे जाने तक 9.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए हैं. मैदान में अभिषेक शर्मा के साथ कप्तान ऐडन मार्करम 12 गेंद में आठ रन बनाकर टिके हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek Sharma, Delhi Capitals, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 20:37 IST
[ad_2]
Source link