Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से रौंदा
कप्तान डेविड वॉर्नर को प्लेऑफ में पहुंचने की है उम्मीद
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया. बैंगलोर ने तय ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में दिल्ली के बैटर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. खासकर फिल सॉल्ट ने. विकेटकीपर बैटर ने महज 45 गेंद में 193 के स्ट्राइक रेट से 87 रन ठोक दिए. राइली रूसो ने 35 रन की तेज पारी खेली. कप्तान डेविड वॉर्नर (22) और मिचेल मार्श (26) ने भी लक्ष्य का पीछा करने में टीम की मदद की. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि यह कमाल है. मुझे लगा कि यह बड़ा लक्ष्य था और गेंद भी स्किड हो रही थी, लेकिन जिस तरह से फिल सॉल्ट ने अटैक किया, उन्होंने हमारी जीत के रास्ते खोल दिए. वॉर्नर ने कहा कि हमारा इरादा मोहम्मद सिराज को टारगेट पर लेने का था. वह लीग में अच्छी गेंदबाजी कर रहे और जल्दी विकेट भी निकाल रहे हैं.
वॉर्नर ने कहा, सिराज ज्यादातर विकेट बोल्ड या एलबीडब्ल्यू से ले रहे थे, इसलिए हमने उनकी लेंथ को पकड़ा. यह अच्छी बात है कि हम सही समय पर गति हासिल कर रहे हैं. अब हम चेन्नई जाएंगे और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. मुझे पता है कि यह मुश्किल होगा. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत 10 मई को होगी.
जीतने होंगे सारे मैच
दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में चार जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. डेविड वॉर्नर की टीम अगले चारों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रख सकती है. हालांकि, इसके लिए दिल्ली को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ 2-2 मुकाबले जीतने होंगे. प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस 10 में से 7 जीत के साथ टॉप पर हैं. चेन्नई 11 मैचों में छह जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 11:22 IST
[ad_2]
Source link