Home » Cricket » Dhoni Retirement Buzz: धोनी का संन्यास अगर-मगर में लटका, दिल्ली में सबसे बड़ा दंगल, क्या फिर चौंकाएंगे माही? Cricket World Cup News

Dhoni Retirement Buzz: धोनी का संन्यास अगर-मगर में लटका, दिल्ली में सबसे बड़ा दंगल, क्या फिर चौंकाएंगे माही? Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

IPL 2023 में CSK की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी
मैच के नतीजे के साथ धोनी के संन्यास की चर्चा सबसे ज्यादा

नई दिल्ली. IPL 2023 में शनिवार को डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. वहीं, दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर होगी. इन दो मुकाबलों से चेन्नई और लखनऊ का प्लेऑफ का टिकट तय हो सकता है. अगर चेन्नई और लखनऊ जीती तो फिर दोनों टीमें प्लेऑफ खेलेंगी. हालांकि, इन दो मुकाबलों से ज्यादा जिस एक बात की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो ये कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है.

इस बात के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं. क्योंकि आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, मैच के बाद धोनी ने जिस तरह साथी खिलाड़ियों के साथ चेपॉक स्टेडियम के चक्कर लगाए और फैंस को दिल खोलकर गिफ्ट बांटे, इसके बाद इस बात को और हवा मिल गई कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. हालांकि, इसके बाद टीम के सीईओ ये बात कह चुके हैं कि धोनी फिलहाल संन्यास नहीं लेंगे. ट्विटर पर भी उनके संन्यास को लेकर चर्चा हो रही है.

ms dhoni 1

ms dhoni retirement 2

ms dhoni 3धोनी का आखिरी आईपीएल है?
इस महीने की शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान जब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से ये सवाल पूछा था कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन है, तो इसके जवाब में उन्होंने जो कहा, उसने और सवाल खड़े कर दिए थे.

ms dhoni 5

ms dhoni tweet 99

तब धोनी ने जवाब दिया था कि ये आपने तय किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने तो कोई फैसला नहीं लिया. यानी धोनी संन्यास को लेकर अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते. धोनी हमेशा से ही अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं. ऐसे में उनके संन्यास को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

धोनी के लिए भी अहम मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही अहम नहीं है, बल्कि धोनी का आईपीएल का भविष्य भी इस पर टिका है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स ये मुकाबला जीत लेती तो फिर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. टॉप-2 में सीएसके रहेगी या नहीं, इसका फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के मैच के नतीजे के बाद निकलेगा. अगर लखनऊ भी जीत जाती है तो दोनों टीमों के 17-17 अंक होंगे.

खिताब जीतकर ही धोनी संन्यास लेना चाहेंगे
ऐसे में दूसरे स्थान का फैसला नेट रन रेट से होगा, जिसमें सीएसके फिलहाल लखनऊ से आगे है. अगर चेन्नई दूसरे स्थान पर रहती है तो फिर उसकी घर वापसी होगी. यानी सीएसके चेन्नई में गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेलेगी और अगर वो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं और खिताब जीत गई तो फिर कौन जानता है कि धोनी संन्यास का ऐलान कर दें. इसलिए उनके लिए ये दिल्ली के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है. धोनी शायद ही ये चाहेंगे कि वो खिताब के बिना आईपीएल को अलविदा कहें.

मिस्टर 360 डिग्री के साथ क्या से क्या हो गया? पिछले IPL में लगाई शतकों की लाइन, अब अनचाही ‘हैट्रिक’

सीएसके के अगले कप्तान ने संन्यास पर फंसाया पेंच!
लेकिन, एक पेंच ये भी है कि अगर चेन्नई अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली से हार जाती है और आरसीबी, मुंबई इंडियंस और लखनऊ अपने-अपने जीत जाती हैं तो फिर चेन्नई का सफर प्लेऑफ से पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाएगा. उस सूरत में धोनी क्या फैसला लेंगे. क्या वो आईपीएल से संन्यास ले लेंगे या एक साल और इंतजार करेंगे. वैसे, चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी अभी जरूरत है. क्योंकि उनके बाद कौन टीम का कप्तान होगा? ये अभी साफ नहीं है. बेन स्टोक्स की खुद फिटनेस सवालों के घेरे में हैं.

CSK Playoffs Chances: धोनी की घर वापसी दिल्ली से ही होगी, टॉप-2 का फैसला भी होगा, जानें CSK को क्या करना होगा?

रवींद्र जडेजा को टीम आजमा चुकी है और ऋतुराज गायकवाड़ अभी युवा हैं. ऐसे में धोनी टीम को मझधार में शायद ही छोड़ें. यानी धोनी का संन्यास अभी भी अगर-मगर में अटका है. लेकिन, माही के दिल और दिमाग में क्या चल रहा है, वो ही जानते हैं और धोनी का अगला कदम क्या होगा? वो ही ये जानते हैं.

Tags: Chennai super kings, CSK vs DC, IPL 2023, Ms dhoni

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*