Aman Khan ap

[ad_1]

हाइलाइट्स

अमन खान ने जड़ी आईपीएल की पहली हाफ सेंचुरी.
दिल्ली ने गुजरात को दिया 131 रन का टारगेट.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की दशा बेहद खराब नजर आई है. इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर लगभग हर टीम अपने प्वाइंट्स में इजाफा करती नजर आई. टीम सीजन का 9वां मुकाबला गुजरात के खिलाफ (GT vs DC) उनके होम ग्राउंड पर खेल रही है. कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित होने में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के 3 ओवर ही लगे. लेकिन इसी सीजन में दिल्ली की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले अमान खान ने गुजरात के गेंदबाजों का डटकर सामना किया.

अमान खान की बात करें तो इस खिलाड़ी के जज्बे का अंदाजा एक एक्सीडेंट से लगाया जा सकता है. अंडर-14 टूर्नामेंट के दौरान यह हरफनमौला खिलाड़ी एक सड़क हादसे का शिकार हुआ. लेकिन दोनों पैरों में चोट होने के बावजूद अगले मैच में इस खिलाड़ी ने 60 रन बनाकर विरोधी टीम को ध्वस्त कर दिया. वहीं, अब आईपीएल में अमन दिल्ली के संकटमोचक बन गए, जब डेविड वॉर्नर, फिलिप साल्ट सहित टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो चुका था. अमन ने इस मैच में 44 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 51 रन की शानदार पारी खेल आईपीएल का पहला अर्धशतक ठोक दिया. जिसकी बदौलत टीम 130 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई.

मोहम्मद शमी ने दिल्ली के उड़ाए परखच्चे

GT vs DC: मोहम्मद शमी की होम ग्राउंड पर सनसनी, दिल्ली के उड़ाए परखच्चे, 3 ओवर में बने पर्पल कैप के मालिक!

दिल्ली के खिलाफ मोहम्मद शमी की बेहद धारधार गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फिलिप साल्ट को अपना शिकार बनाया. उसके बाद दूसरे और तीसरे ओवर में भी विकेटों का सिलसिला जारी रखा. दूसरे ओवर में उन्होंने एक विकेट झटका जबकि तीसरे ओवर में 2 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया. इस प्रदर्शन के बाद शमी अब पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. 9 मैच में शमी के नाम कुल 17 विकेट हो गए हैं.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *