Home » Cricket » GT vs DC: मोहम्मद शमी की होम ग्राउंड पर सनसनी, दिल्ली के उड़ाए परखच्चे, 3 ओवर में बने पर्पल कैप के मालिक!

GT vs DC: मोहम्मद शमी की होम ग्राउंड पर सनसनी, दिल्ली के उड़ाए परखच्चे, 3 ओवर में बने पर्पल कैप के मालिक!

[ad_1]

हाइलाइट्स

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है.
3 ओवर में मोहम्मद शमी बने पर्पल कैप के मालिक.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में पर्पल कैप को लेकर गेंदबाजों की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. गुजरात टाइटंस की टीम होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को टक्कर दे रही है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात के पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आते ही इस फैसले को गलत साबित कर दिया. शमी ने पहले ही ओवर से अपनी आग उगलती गेंदो से बैटर्स को शिकार बनाना शुरू किया.

मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फिलिप साल्ट को अपनी गेंद में फंसा लिया. उसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में प्रियम गर्ग को अपनी सनसनाती गेंद से मात दे दी. तीसरे ओवर में भी समी ने अपना कहर जारी रखा और आते ही राइली रूसो को कीपर के हाथों कैच करवाया. उसके बाद आए मनीष पांडे को भी महज 1 रन के स्कोर पर चलता किया. मोहम्मद शमी ने 3 बल्लेबाजों को कीपर के हाथों आउट किया. महज 3 ओवर में शमी ने पर्पल कैप की रेस में 8वें स्थान से टॉप पर कब्जा कर लिया है. शमी के खाते में अब 9 मैच में 17 विकेट दर्ज हैं.

दिल्ली को कर दिया तहस-नहस

‘मैं पीछे नहीं हटूंगा, यह मेरे खून में है’..नवीन-उल-हक, विराट के सामने क्यों बने सवा शेर? एक बयान से आएगा समझ

गुजरात की टीम ने आते ही मैच में पकड़ बना ली है. पहले ओवर में शमी द्वारा विकेट झटकने के बाद दूसरे ही ओवर में डेविड वॉर्नर रन आउट का शिकार हो गए. पॉवर प्ले से पहले ही दिल्ली ने अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया है. 5 विकेट गिरने के बाद अमान खान और अक्षर पटेल टीम के स्कोर को आगे ले जाते नजर आ रहे हैं.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Mohammed Shami

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*