Abdul Samad

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

अब्दुल समद को लेकर हेमांग बदानी ने कही ये बात
हैदराबाद की ओर से समद आईपीएल 2023 में खेल रहे हैं

जयपुर. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच हेमांग बदानी (Hemang Badani) का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स (RR vs SRH) के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिलाने वाले अब्दुल समद लगातार असफलताओं के बाद टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए बेताब थे. यह 21 वर्षीय खिलाड़ी 2020 के सीजन से सनराइजर्स की टीम में है लेकिन कभी उपयोगी योगदान नहीं दे पाया. रविवार को हालांकि उन्होंने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए जिससे सनराइजर्स 215 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा.

समद ने फ्री हिट पर जड़ा सिक्स
सनराइजर्स को अंतिम गेंद पर चार रन की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने समद को कैच आउट करा दिया लेकिन यह गेंद नोबॉल निकल गई. इसके बाद समद ने फ्री हिट पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. बदानी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत अच्छी जीत रही क्योंकि इससे हमें लय मिल गई है. हम कुछ मैचों का सकारात्मक अंत नहीं कर पाए थे. विशेषकर केकेआर के खिलाफ मैच जिसमें हमें आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में भी हमें जीत दर्ज करनी चाहिए थी.’

यह भी पढ़ें: VIDEO: होटल पहुंचकर अपने कमरे में भाग जाऊंगा… सब उमरान की तरह पागल हैं… अब्दुल समद ने क्यों कहा ऐसा?

रोहित एंड कंपनी के लिए खतरे की घंटी, WTC Final से पहले फॉर्म में लौटा कंगारू बैटर, कैसे निपटेगी टीम इंडिया?

हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
बदानी ने कहा कि अब्दुल समद केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद काफी निराश था. बकौल बदानी, ‘मैं समद को पूरे अंक दूंगा. पिछले मैच के बाद वह पहला व्यक्ति था जो मेरे पास आया और उसने कहा कि मुझे टीम को जीत दिलानी चाहिए थी. वह मैच का सकारात्मक अंत नहीं कर पाया था और इससे काफी नाखुश था. वह सोच रहा था कि टीम ने उसे रिटेन किया है और उसे अपनी उपयोगिता साबित करनी चाहिए.’ इस जीत से हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है.

Tags: IPL 2023, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *