[ad_1]
नई दिल्ली. IPL 2023 का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है. आपने इस दौरान कई धमाकेदार पारियां देखी होंगी. चाहे रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में 5 छक्के हों या यशस्वी जायसवाल, वेंकटेश अय्यर के शतक. कोई शक नहीं कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवाओं की धमक ज्यादा सुनाई दे रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन युवाओं की धमक के बीच एक बूढ़ा शेर सबको पटकनी दे रहा है. नाम है एमएस धोनी. जी हां, 41 साल के धोनी को अगर बूढ़ा शेर कहें तो गलत नहीं होगा जो आईपीएल 2023 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
क्रिकेट का कोई भी मुकाबला हो. अगर आपने लाइव मैच नहीं देखा है तो यही सवाल करेंगे कि कौन जीता. किसने सबसे अधिक रन बनाए या किसने सबसे अधिक विकेट लिए. लेकिन टी20 लीग या कहें कि आईपीएल इन सवालों के क्रम को काफी हद तक बदल रहा है. क्योंकि कई बार रन से ज्यादा अहमियत इस बात की होती है कि रन बनाए कैसे गए. जैसे कि यदि किसी बैटर ने 50 गेंद पर 70 रन बनाए हों और दूसरे बैटर ने 20 गेंद पर 50 रन. तो मैच पर दूसरे बैटर का प्रभाव ज्यादा होगा.
और सच कहें तो यह सिर्फ टी20 क्रिकेट का मामला भी नहीं है. आपको याद होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ 1996 के वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन बनाए थे. इसी मैच में अजय जडेजा ने 25 गेंद पर 45 रन ठोक दिए थे. बताने की जरूरत नहीं कि सिद्धू से ज्यादा तालियां जडेजा ने बटोरी थीं और आखिरी के ओवरों में उनकी बैटिंग ही थी, जिसने पाकिस्तान का हौसला तोड़ दिया था.
आईपीएल 2023 में यही कमाल एमएस धोनी कर रहे हैं. जिस क्रिकेट लीग में विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी, डेविड वॉर्नर रन बरसा रहे हों, वहां जब सबसे तेजी से बैटिंग की बात आती है तो एमएस धोनी का नाम आ रहा है. धोनी ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच खेले हैं. उन्हें इन मैचों में बैटिंग के मौके कम ही मिले. लेकिन जितने भी मिले, उन्हें माही ने दोनों हाथों से भुनाया. यही कारण है कि मौजूदा सीजन में सबसे अधिक तेजी से रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में उनका नाम पहला है. उन्होंने 9 मैच में 221 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 35 गेंद पर 74 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 74.00 ही रहा है. धोनी ने अपने आधे से ज्यादा रन छक्के मारकर बनाए हैं. बता दें कि सबसे अधिक स्ट्राइक रेट की इस लिस्ट में हमने उन्हीं बल्लेबाजों को शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 50 रन बनाए हैं.
सबसे अधिक स्ट्राइक रेट की इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल दूसरे, निकलस पूरन तीसरे, अजिंक्य रहाणे चौथे और शार्दुल ठाकुर पांचवें नंबर पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ध्रुव जुरेल ने 191 से ज्यादा और लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकलस पूरन ने 190 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर का स्ट्राइक रेट 180 से 190 के बीच रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, IPL 2023, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 12:38 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply