Home » Cricket » ICC ODI Rankings: पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, अफगानिस्तान की बड़ी छलांग Cricket World Cup News

ICC ODI Rankings: पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, अफगानिस्तान की बड़ी छलांग Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
भारतीय क्रिकेट टीम को एक पायदान का हुआ नुकसान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किया धमाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का खामियाजा अब आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में उठाना पड़ा है. आईसीसी की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया एक पायदान लुढ़कते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर अफगानिस्तान ने बड़ उलटफेर किया है. अफगान टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उसके घर में इस वर्ष वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी. टीम इंडिया को उस सीरीज का मे मिली हार का नुकसान सालाना वनडे रैंकिंग में उठाना पड़ा है.

रैंकिंग में वार्षिक अपडेट के बाद 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रेटिंग में पांच अंक का सुधार किया. टीम के नाम अब 118 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे और भारत 115 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘वार्षिक अपडेट से पहले ऑस्ट्रेलिया 113 अंक के साथ शीर्ष पर था और दशमलव के अंतर में भारत दूसरे स्थान पर था. पाकिस्तान 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे वनडे में जीत के बाद वह कुछ समय के लिए शीर्ष पर पहुंचा था.’

यह भी पढ़ें:Wrestlers Protest: बृजभूषण को जेल में डालो… पहलवानों ने मनाया ब्लैक डे… नार्को टेस्ट की मांग की

पाकिस्तान की टीम ने 48 घंटे में गंवाई नंबर वन की कुर्सी
पाकिस्तान अगर पांचवें वनडे मैच को जीत लेता तो वह तालिका में शीर्ष पर बरकरार रहता लेकिन न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीत कर उसे सूपड़ा साफ करने से रोक दिया. आईसीसी की वार्षिक रैंकिंग में मई 2020 से पूरी हुई सभी वनडे सीरीज को शामिल किया गया है. इसमें मई 2022 से पहले पूरी हुई सीरीज के लिए 50 अंक प्रतिशत दिये गए हैं जबकि इसके बाद की सभी सीरीज को 100  अंक प्रतिशत दिये गए हैं.

अफगानिस्तान आठवें स्थान पर पहुंचा
आईसीसी ने कहा, ‘इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की हार के अंक को इस रैंकिंग से हटा दिया गया जबकि 2021 में इसी टीम के खिलाफ मिली 0-3 की शिकस्त का 50 प्रतिशत रेटिंग अंक ही गणना में आया. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 की हार का खामियाजा इस रैंकिंग में भुगतना पड़ा. न्यूजीलैंड (104)  इस रैंकिंग में चौथे जबकि इंग्लैंड 10 रेटिंग अंक के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर है. उसके नाम 101 रेटिंग अंक है. अफगानिस्तान बड़ी छलांग लगाते हुए श्रीलंका (नौवा स्थान) और वेस्टइंडीज (10वां स्थान) को पछाड़ कर आठवें स्थान पर आ गया. दक्षिण अफ्रीका छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है. इस साल अक्टूबर- नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. उससे पहले कई वनडे खेले जांएगे. ऐसे में आने वाले दिनों में रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Tags: ICC Rankings, Pakistan, Team india

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*