Home » Cricket » ICC Rules: टेस्‍ट-वनडे दोनों में हिट विकेट हुए विराट कोहली, भारतीय पिता-पुत्र की जोड़ी भी हुई शिकार

ICC Rules: टेस्‍ट-वनडे दोनों में हिट विकेट हुए विराट कोहली, भारतीय पिता-पुत्र की जोड़ी भी हुई शिकार

[ad_1]

नई दिल्‍ली. हिट विकेट (Hit wicket) वैसे तो क्रिकेट में आउट होने के बोल्‍ड, कैच, रन आउट, एलबीडब्‍ल्‍यू और स्‍टंपिग जैसे परंपरागत तरीकों में शुमार किया जाता है लेकिन आमतौर पर बल्‍लबाजों को हिट विकेट’ आउट होते कम ही देखा जाता है. क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब (MCC) के नियम 35 में हिट विकेट के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. सामान्‍य शब्‍दों में कहें तो गेंद पर शॉट खेलने की प्रक्रिया के दौरान जब बल्लेबाज का बल्ला, ग्‍लव्‍ज, हेलमेट या शरीर का कोई हिस्सा स्टंप्स में लग जाता है और बेल्‍स गिर जाती हैं तो बल्लेबाज ‘हिट विकेट’ करार दिया जाता है. क्रिकेट के दौरान ऐसे भी वाकये हुए हैं जब कैप/हेलमेट या ग्‍लव्‍ज गिरने पर बल्‍लेबाज को हिट विकेट आउट घोषित किया गया है.

हिट विकेट के बारे में नियम 35.1.1 कहता है, ‘गेंदबाज के डिलीवरी स्ट्राइड में आने और गेंद के खेल में रहने के दौरान बल्‍लेबाज का बल्‍ला या शरीर का कोई हिस्‍सा स्‍टंप में लग जाता है और बेल गिर जाती है तो हिट विकेट दिया जाता है. सरल शब्‍दों में कहें तो गेंद को खेलने या रन लेने की प्रकिया के दौरान स्‍टाइकर बल्‍लेबाज अपनी बेल्‍स गिरा लेता है तो उसे हिट विकेट माना जाता है.

नियम 35.2 के अनुसार, बल्‍लेबाज को उस स्थित में हिट विकेट नहीं दिया जा सकता जब..

  • स्‍ट्राइकर, गेंद को खेलने की प्रक्रिया पूरी कर चुका हो.
  • जब स्‍ट्राइकर रन पूरा कर रहा हो या इस प्रक्रिया में हो.
  • जब स्‍ट्राइकर रन आउट या स्‍टंप आउट से बचने की कोशिश कर रहा हो.
  • जब बल्‍लेबाज किसी थ्रो से बचने का प्रयास कर रहा हो. इस दौरान यदि स्‍ट्राइकर का बल्‍ला या कोई अंग से बेल्‍स गिरने पर भी उसे हिटविकेट नहीं दिया जाएगा.
  • नोबॉल पर भी हिटविकेट आउट नहीं दिया जा सकता.

जिस गेंद पर स्‍ट्राइकर हिट विकेट होता है, उस पर कोई रन नहीं बनाया जा सकता. हां वाइड के तौर पर एक अतिरिक्‍त रन या जायज कारण पर 5 पेनल्‍टी रन जरूर दिए जा सकते हैं.

कई बल्‍लेबाज हो चुके हिट विकेट

  • टेस्‍ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में अब तक 200 से अधिक बल्‍लेबाज हिट विकेट आउट हो चुके हैं.
  • वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक वनडे क्रिकेट में हिट विकेट से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे.
  • टी20I की बात करें तो केन्‍या डेविड ओबुया इस फॉर्मेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्‍लेबाज थे.
  • वर्ष 2017 में वेस्‍टइंडीज के सुनील एम्ब्रिस अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में हिट विकेट आउट हुए थे.
  • भारत के मोहिंदर अमरनाथ टेस्‍ट क्रिकेट में तीन बार हिटविकेट होने वाले भारत के एकमात्र बल्‍लेबाज हैं.
  • मोहिंदर से पहले उनके पिता लाला अमरनाथ वर्ष वर 1949 में हिट विकेट हुए थे. वे टेस्‍ट क्रिकेट में हिट विकेट होने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज थे.
  • विराट कोहली टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट, दोनों में एक-एक बार हिटविकेट आउट हो चुके हैं. विराट से पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज नयन मोंगिया भी टेस्‍ट और वनडे, दोनों में हिटविकेट हो चुके हैं. नयन दिसंबर 1994 में मोहाली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 34 रन बनाकर हिट विकेट हुए थे, इसके बाद 7 अप्रैल 1995 को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 18 रन बनाकर हिटविकेट हुए.

Tags: Cricket, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*