Narendra Modi Stadium

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप में होंगी आमने सामने
भारत में अक्टूबर- नवंबर में आयोजित होना है ODI वर्ल्ड कप

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है. क्रिकेट के इस महासमर में दुनिया की बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी. अक्टूबर- नवंबर में आयोजित होने वाले आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमों के बीच महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का आयोजन हो सकता है. 2016 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों में टक्कर देखने को मिल सकती है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपने का फैसला लिया है. देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख है. आईपीएल के 16वें एडिशन के बाद बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान करेगी.

यह भी पढ़ें:आखिरी ओवर में मेरा हार्ट बीट 200 पर पहुंच गया था… जीत के हीरो ने खोले राज, मिला खास सम्मान

KL Rahul set to miss WTC Final: केएल राहुल नहीं तो कौन? WTC फाइनल में खेलना मुश्किल, बीसीसीआई ने साधी चुप्पी

विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से हो सकता है
यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जिनमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला शामिल है.

पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच चेन्नई और बेंगलुरु में खेल सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों चलते पाकिस्तान की टीम अपने अधिकतर मुकाबले चेन्नई और बेंगलुरु में खेल सकती है जबकि तीसरा वेन्यू कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम हो सकता है जिसपर बातचीत जारी है. इसी तरह बांग्लादेश की टीम भी अपने ज्यादतर मुकाबले कोलकाता और गुवाहाटी में खेल सकती है. ऐसा बांग्लादेश फैंस की यात्रा दूरी को देखकर किया जा सकता है.

Tags: Icc world cup, India Vs Pakistan, ODI World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *