IND vs AUS | ‘इतने’ साल पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत ने किया था अपने सबसे कम स्कोर को डिफेंड, हराया था ऑस्ट्रेलिया को ही, जानिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे कम टारगेट


'So many' years ago, India defended its lowest score in Test cricket, defeated Australia only, know the 5 lowest targets in the history of Test cricket

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND, 2023 के तीसरे मैच का तीसरा दिन है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए आज 76 रन के टारगेट को हासिल करना कठिन नज़र नहीं आता। लेकिन, अगर भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की, तो भारत अपने स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब भी हो सकता है। 

यह भी पढ़ें

आपको याद दिला दें कि भारत ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले गए एक टेस्ट मैच में 107 रन के स्कोर को डिफेंड किया था और जीत हासिल की थी। इसलिए अगर भारतीय गेंदबाजों ने गलती नहीं की, और धारदार बोलिंग की, तो हो सकता है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत का शिकार छीन ले।

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डिफेंड  किए गए 5 सबसे कम लक्ष्य

  1. 85 रन : Australia vs England, The Oval, 1882
  2. 99 रन : West Indies vs Zimbabwe, Queen’s Park Oval, 2000
  3. 107 रन : India vs Australia, Wankhede Stadium, 2004
  4. 111 रन : England vs Australia, Sydney Cricket Ground, 1887
  5. 111 रन : England vs Australia, The Oval, 1896 

-विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *