IND vs AUS | ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रन पर सिमटी
इंदौर: ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 197 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 108 रन बना सकी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
यह भी पढ़ें
#IndvsAus 3rd test, day 2 | India bowl out Australia for 197 runs. Australia lose six wickets in 11 runs; take 88-run lead in first innings.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/v6kz4hJUQl
— ANI (@ANI) March 2, 2023
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। (एजेंसी)