IND vs AUS | AUS vs IND Ahmedabad Test Match में Mohammed Shami को मिला मौका, Mohammad Siraj को आराम, जानिए इस मैच में दोनों टीम की Playing-XI
Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 2023 का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ हो चुका है। इस मैच में भारत को जीत के लिए जान झोंक देना होगा। क्योंकि, इस मैच की जीत टीम इंडिया को WTC 2023 के फाइनल में पहुंचा देगा।
गौरतलब है कि यदि अहमदाबाद टेस्ट मैच टीम इंडिया हार जाती है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में नहीं पहुंच सकेगी। उसे, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हार का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें
भारत ने इस मैच के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि Border-Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 4th Match Ahmedabad 2023 का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी ली है।
IND vs AUS 4th Test Playing XI:
भारत (India Playing-XI)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया (Australia Playing-XI)
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (Steve Smith Captain), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (Alex Carey Wicket-keeper), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
-विनय कुमार