IND vs AUS ODI | यहां होगा IND vs AUS ODI Series का पहला मुकाबला, जानिए कहां लाइव टेलीकास्ट और कहां मिलेगी इसकी Live Streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम (AUS vs IND 1st ODI Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain) करेंगे।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस ताज़ा दौरे में पहले खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 मैचों में करारी हार दी थी। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज़ की और चौथे और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस तरह से Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 2023 की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी और Border Gavaskar Trophy 2013 अपने पास बरकरार रखा।
यह भी पढ़ें
अब टीम इंडिया चाहेगी कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल। चटाए और सीरीज की जीत अपने नाम करे।
मैच का शेड्यूल
पहला वनडे मैच किस दिन और कितने बजे : 17 मार्च, दोपहर 1:30 बजे
मैच कहां होगा – वानखेडे स्टेडियम, मुंबई
लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
AUS vs IND 1st ODI 2013 का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network के चैनलों पर होगा। और, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+hotstar पर की जाएगी। इसके अलावा DD Sports Channel पर भी लाइव टेलीकास्ट होगा।
दोनों देशों का पूरा स्क्वॉड
भारत (India)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
स्टीव स्मिथ (Steve Smith Captain), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
-विनय कुमार