IND vs AUS ODI | शुक्रवार को AUS vs IND ODI Series का पहला मुकाबला, जानिए इस फॉर्मेट में किसका पलड़ा है भारी


First match of AUS vs IND ODI series on Friday, know who has the upper hand in this format

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs IND ODI Series, 2023) का पहला मैच कल शुक्रवार, 17 मार्च को खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों देशों के लिए बड़ा अहम है। क्योंकि, इसी साल भारत की सरजमीं पर ICC ODI World Cup, 2023 खेला जाएगा। फतह और शिकस्त वर्ल्ड कप में माइंड गेम के मद्देनजर बड़ा रोल अदा कर सकती है। आइए जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में अब तक कौन रहा है सवा सेर।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 मैच खेले गए हैं। जिसमें 80 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है और भारत ने 53 में। तिरंगा लहराया है, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वनडे इंटरनेशनल का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि दोनों देशों के बीच हुए पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीं पर हराया था। 

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप की बात की जाए, तो अब तक खेले गए कुल 12 वनडे वर्ल्ड कप में 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि भारत ने 2 बार। बहरहाल, आंकड़े देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज़रूर भरी है, लेकिन इस समय भारतीय टीम भी गजब स्ट्रेंथ वाली है। ताज़ा वनडे सीरीज का पहला मैच धाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain AUS vs IND 1st ODI Match, 2023) की कप्तानी में खेला जाएगा। उसके बाद के दोनों मैच में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) लीड करेंगे। भिड़ंत कांटे की होगी, इसमें कोई दो राय नहीं है।

दोनों देशों की टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

स्टीव स्मिथ (Captain), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

भारत (India)

रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), हार्दिक पांड्या (Vice Captain), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

-विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *