IND vs AUS ODI | IND vs AUS ODI Series में टीम को लेकर ऑस्ट्रेलिया को हुआ टेंशन, David Warner और Patt Cummins नहीं खेल पाएंगे सीरीज़, जानिए वजह


Australia has tension regarding the team in IND vs AUS ODI series, David Warner and Pat Cummins will not be able to play the series, know the reason

Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 2023 का चौथा और आख़िरी मैच आज से अहमदाबाद में आरंभ हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद 3 मैचों की AUS vs IND ODI Series खेली जाएगी। जिसे एल कर ऑस्ट्रेलिया अपने आपको मुश्किल में खड़ा पा रहा है।

गौरतलब है कि इसी साल भारत की मेज़बानी में ICC ODI World Cup, 2023 खेला जाना है। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज दोनों देशोंंके लिए महत्त्वपूर्ण है। लेकिन, वनडे सीरीज से पहले ही (AUS vs IND ODI Series, 2023 Australia on Tour of India) ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया का टेंशन बढ़ गया है। फ़ास्ट बोलर पैट कमिंस (Patt Cummins) और धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी टेस्ट सीरीज के दरम्यान ही स्वदेश लौट गए।

यह भी पढ़ें

सूत्रों के मुताबिक, वनडे सीरीज में शामिल होने के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) और पैट कमिंस (Patt Cummins) हाज़िर नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर इंजर्ड हो गए थे। उनकी कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था। और, पैट कमिंस अपनी मां की तबियत नासाज़ होने के कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।  

इन दो सॉलिड प्लेयर्स की गैरमौजूदगी को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को टेंशन ज़रूर हुआ है। लेकिन, ऐसी भी स्थिति नहीं कि टीम कमज़ोर होगी। क्योंकि, कई और धारदार सूरमा ऑस्ट्रेलिया की कमान में तीर बने मौके की तलाश में हैं। 

-विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *