IND vs AUS Test | इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद बुरी तरह टूटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दर्द बयां करते हुए कही ये बात


ind vs aus test rohit-sharma-press-conference-statement-in-pc-ind-vs-aus-indore-test-wtc-final 2023

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर (Indore) में खेला गया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में अब भारत (India) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा और आखिरी मैच जीतना होगा। 

वहीं, तीसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक चौंकाने वाली बात कही है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब आप टेस्ट हारते हैं तो काफी कमियां सामने आती है। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपनी गलती को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि, ‘हमने पहली पारी में ठीक रन नहीं बनाए। इसके बाद जब आपके 88 रन से पहली पारी में पिछड़ गए हों तो हमें दूसरी पारी में और बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए।’

यह भी पढ़ें

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने कहा कि, ‘हम फ़िलहाल अहमदाबाद खेले जाने वाले मैच के बारे में सोच रहे हैं। हमने अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात नहीं सोची है। हमें इस बीच सोचना और समझना होगा कि हमने क्या गलत किया और कहां भूल हो गई। हमें आगे कहां बेहतर करना है, ये भी विचार करना होगा।’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि, ‘चुनौतीपूर्ण पिचों पर हमें और भी बेहतर करना होता है। लेकिन हमने शायद उन्हें यानी ऑस्ट्रेलिया को एक ही जगह ​टप्पा खिलाकर बार बार मौके दिए।’ 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *