Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा.
फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1 लाख से अधिक की क्षमता वाला विश्व कप का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. अब एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेल सकता है. इसके अलावा बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर, रविवाग के दिन खेला जाएगा.
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और फाइनल भी 19 नवंबर को उसी स्थान पर होगा. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लीग मैच सात स्थानों पर होंगे. अगर मेजबान टीम फाइनल में पहुंचती है तो अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा एक और मैच देखने को मिल सकता है.
IPL 2023 में नजर आईं माही की लाडली जीवा, पापा धोनी के साथ दिखीं मैदान पर, देखें कितना बदल गया लुक
भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी संभावना है कि यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक तैयार अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, 1992 विश्व कप विजेता पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में खेलेगा.
अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अलावा, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई नामित स्थान हैं. वर्ल्ड कप मुकाबले खेले जाने वाले स्टेडियमों की लिस्ट से मोहाली और नागपुर सूची से बाहर हैं. 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के मुकाबले का गवाह बनने वाले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेले जाने की संभावना जताई जा रही है.
IPL में दिखे 2040 के धोनी, VIDEO हुआ वायरल, फैन्स नहीं कर पा रहे अपनी आंखों पर यकीन
विश्व कप के 2019 संस्करण की तरह मैच राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएंगे, जहां प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ कम से कम एक बार खेलेगी. फिर प्रत्येक टीम के नौ मैच खेलने के बाद अंत में टॉप चार टीमें होंगी, जो सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. कुल मिलाकर विश्व कप में 10 टीमें और 48 मैच होंगे.
बता दें कि आठ टीमों की भारत में होने वाले 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में एंट्री ले ली है. अपनी दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार, 9 मई को बारिश के कारण चेम्सफोर्ड में बांग्लादेश और आयरलैंडका सुपर लीग मैच धुल जाने के बाद अपनी जगह पक्की कर ली है. दरअसल, आयरलैंड को आईसीसी वनडे सुपर लीग के जरिए विश्व कप में प्रवेश करने के लिए सीरीज के तीनों मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका स्वत: क्वॉलिफाई नहीं कर पाता, लेकिन अब आयरलैंड को अब जून और जुलाई में होने वाले अंतिम क्वॉलिफाइंग दौर से गुजरना पड़ेगा. वहीं, बांग्लादेश इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले विश्वकप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी 8 टीमें हैं- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 14:56 IST
[ad_2]
Source link