chris gayle with virat kohli ipl

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल में कई सीजन गेंदबाजों की लगातार धुनाई की
दूसरा कोई खिलाड़ी लीग में यह कारनामा नहीं कर सका

नई दिल्‍ली. आईपीएल का पहला सीजन शुरू हुआ तो सबको पता था कि छक्कों की बारिश देखने को जरूर मिलेगी. ओपनिंग मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने जिस अंदाज में तूफानी पारी खेली उसने लंबे हिट्स मारने वाले बल्लेबाजों के इरादे साफ कर दिए थे. हालांकि, पहले सीजन में छक्के जड़ने वाले तमाम बल्लेबाजों के सरताज थे, श्रीलंकाई दिग्‍गज सनथ जयसूर्या. उन्होंने तब 31 छक्के पूरे टूर्नामेंट में ठोके थे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल क्रिस गेल 2008 के सीजन में छक्का जड़ने वाले टॉप बैटर की सूची से नदारद थे.

आईपीएल 2009 एडम गिलक्रिस्ट के नाम रहा. छक्‍के उड़ाने के मामले में वह टॉप पर थे. इस साल भी क्रिस गेल टॉप 15 तक में नहीं थे. आईपीएल 2010 में रॉबिन उथप्पा टॉप पर थे. उस सीजन में उथप्पा ने 27 छक्के जड़े थे. गेल पहली बार इस सूची में दिखाई देते हैं, लेकिन काफी नीचे. वह 16 छक्के ही तब जड़ सके थे.

World Cup से पहले खूंखार हुआ 3D प्‍लेयर, बेइज्‍जती का लेगा बदला! क्‍या कप्‍तान रोहित देंगे मौका?

आहिस्ता-आहिस्ता इस सूची में आने के बाद तो क्रिस गेल ने गेंदबाजों को अपना वह रौद्र रूप दिखाया, जिसकी वजह से उन्हें यूनिवर्स बॉस कहा जाता है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के इस बादशाह ने आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद जब सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज की सूची में टॉप पोजीशन बनाई तो अगले कई साल तक वह इस पर काबिज रहे.

इस बार फाफ हैं सबसे आगे
आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने 44 छक्‍के जड़े और वह लिस्‍ट में टॉप पर थे. यूनिवर्स बॉस ने आईपीएल 2012 में 59 और 2013 में 51 छक्के उड़ाए. आईपीएल 2015 में क्रिस गेल चौथी बार सूची में टॉप पर थे और तब उन्होंने पूरे सीजन में 38 छक्के लगाए थे.

Kolkata Knight Riders ने जिसे छोड़ा, उसी ने नीतीश के गेंदबाजों को तोड़ा, गिड़गिड़ाई टीम…प्‍लीज ऐसा ना करो, हमें…

लीग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम ही है. इसके अलावा, एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्‍के का रिकॉर्ड भी. क्रिस गेल के अलावा फिलहाल कोई ऐसा बैटर नहीं है, जो कभी भी दूसरी बार सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में टॉप पर रहा हो. आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर के फाफ डु प्‍लेसिस 27 छक्‍के जड़कर सबसे आगे हैं. फाफ के बाद उन्‍हीं की टीम के ग्‍लेन मैक्‍सवेल का नंबर है, जिन्‍होंने 23 सिक्‍स उड़ाए हैं.

Tags: Chris gayle, Faf du Plessis, IPL, IPL 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *