Cricket World Cup News
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)के नाम पर है. 26 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. अपने इस प्रदर्शन के जरिये उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) के आईपीएल 2008 में बनाए गए रिकॉर्ड (चार ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट) को बेहतर किया था.
IPL इतिहास में अब तक पारी में छह विकेट लेने का कारनामा तीन गेंदबाजों ने अंजाम दिया है. अल्जारी जोसेफ और सोहेल तनवीर के अलावा एडम जम्पा (6/19 )ही आईपीएल में पारी में 6 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जम्पा ने वर्ष 2019 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. आईपीएल में सबसे किफायती गेंदबाजी विश्लेषण अनिल कुंबले के नाम पर है.
अनिल कुंबले ने 5 रन देकर लिए थे 5 विकेट
भारतीय गेंदबाजों के लिहाज से आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले (3.1 ओवर में 5 रन देकर पांच विकेट)के नाम पर है. ‘जम्बो’ के नाम से लोकप्रिय अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 18 अप्रैल 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केपटाउन में यह रिकॉर्ड बनाया था. भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल 2009 का आयोजन भारत के बाहर दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. अनिल कुंबले की ओर से ‘परदेस’ में बनाया गया यह रिकॉर्ड 13 साल बाद भी अब तक कोई भारतीय बॉलर नहीं तोड़ पाया है. आईपीएल इतिहास का यह सबसे किफायती बॉलिंग स्पैल है.
कुंबले के कहर के आगे 58 पर ढेर हुआ था RR
18 अप्रैल 2009 को केपटाउन में हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने 48 गेंदों पर सर्वाधिक 66 और केविन पीटरसन ने 30 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया था. जवाब में कुंबले के कहर के आगे राजस्थान रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर ही ढेर हो गई थी. कुंबले ने मैच में विपक्षी टीम के यूसुफ पठान, रवींद्र जडेजा, शेन वॉर्न, मुनाफ पटेल और कामरान खान को आउट किया था.
कोई भारतीय बॉलर नहीं कर पाया इससे बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल में अब तक कुंबले के अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, अंकित राजपूत, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मुनाफ पटेल, एल बालाजी, जयदेव उनादकट (दो बार), उमरान मलिक, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके बावजूद अनिल कुंबले के इस गेंदबाजी विश्लेषण (5/5) से बेहतर प्रदर्शन आईपीएल में अब तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:37 IST
[ad_2]
Source link