Home » Cricket » IPL में रोहित शर्मा दोहरा रहे पिछले सीजन की कहानी, न तब रन बना पा रहे थे और न अब Cricket World Cup News

IPL में रोहित शर्मा दोहरा रहे पिछले सीजन की कहानी, न तब रन बना पा रहे थे और न अब Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बैटिंग फॉर्म ने अगले माह होने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 Final) से पहले भारतीय टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है. रोहित इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के कप्‍तान के लिए मौजूदा सीजन अब तक निराशा से भरा रहा है. ‘हिटमैन’ बल्‍ले से बुरी तरह नाकाम हो रहे हैं और उनकी टीम MI का प्रदर्शन भी अब तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम अपने 10 मैचों में से 5 में ही जीत हासिल कर पाई है और 10 अंकों के साथ नेट रनरेट के आधार पर आठवें स्‍थान पर हैं.

जाहिर है कि MI के लिए आगे की राह अगर कठिन है तो रोहित शर्मा के लिए और भी ज्‍यादा मुश्किल भरी. टीम इंडिया के कप्‍तान को WTC फाइनल के पहले बैटिंग में अपने फॉर्म को हासिल करना होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाना है.

यह सही है कि टी20 और टेस्‍ट क्रिकेट के खेल का ‘नेचर’ पूरी तरह अलग है. टी20 में जहां बल्‍लेबाज को क्रीज पर पहुंचते ही स्‍ट्रोक खेलने होते हैं, वहीं टेस्‍ट में उसके धैर्य और तकनीक का टेस्‍ट होता है. लेकिन यह भी सही है कि रन बनाने(चाहे वह किसी भी फामेंट में हों) से मिला विश्‍वास बल्‍लेबाज की बॉडी लेंग्‍वेज और मनोबल को पॉजिटिव रखने में मददगार होता है.आईपीएल में रोहित की टीम MI का मुकाबला आज वानखेड़े स्‍टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से है और मैच के परिणाम के साथ हिटमैन पर प्रदर्शन पर भी फैंस की नजर होगी.

इस सीजन में दो बार 0 पर आउट हो चुके
आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो रोहित अब तक 10 मैचों में केवल 184 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत (18.39) और स्‍ट्राइक रेट (126.89) बेहद साधारण रहा है. वे केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं और दो बार 0 पर आउट हुए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक बार 0 पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अब रोहित के नाम पर हो चुका है, वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 बार ‘डक’ पर आउट हो चुके हैं.

IPL-2022 में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे
यह लगातार दूसरा IPL सीजन है जब रोहित का बल्‍ला उनसे रूठा हुआ है. आईपीएल-2022 में रोहित 14 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 19.14 के कमजोर औसत और 120.17 के स्‍ट्राइक रेट से 268 रन ही बना पाए थे. पिछले साल आईपीएल में तो ‘हिटमैन’ एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे और 48 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा था.ओवरऑल तौर पर देखें तो रोहित आईपीएल में सर्वाध‍िक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्‍होंने अब तक 237 मैचों में 29.72 के औसत से 6063 रन (एक शतक, 41 अर्धशतक)बनाए हैं और रनों के मामले में विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ही उनसे ऊपर हैं.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*