[ad_1]
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल-2023 (IPL 2023)के लिए नीलामी में जब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को एक करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था तो ऐसा लगा था कि वे RR टीम मैनेजमेंट की ‘प्लानिंग’ का अहम हिस्सा हैं. फैंस को आईपीएल में खेलने के लिए पहली बार चुने गए इस बेहतरीन बल्लेबाज को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित थे लेकिन यह आस अब तक पूरी नहीं हो पाई है. राजस्थान रॉयल्स टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है लेकिन किसी में रूट को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई है. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि रूट क्या डग आउट में बेंच में बैठे ही रह जाएंगे और अगर उन्हें, प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देनी थी जो अच्छी राशि में उन्हें खरीदा ही क्यों गया था?
ऐसा भी नहीं लग रहा कि रूट चोटिल हैं,क्योंकि टीम के प्रैक्टिस सेशन में उन्हें लंबे अरसे तक बल्लेबाजी में पसीना बहाते हुए देखा गया है. RR ने ही 19 अप्रैल को टीम के लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच से पहले रूट को बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ पर हाथ आजमाते हुए देखा गया था. ऐसे में रूट को खेलने का मौका नहीं मिलना समझ से परे हैं.
यह सही है कि रूट की गितनी टी20 शैली के क्रिकेट में ताकतवर शॉट लगाने वाले बल्लेबाज के तौर पर नहीं होती लेकिन निश्चित रूप से वे अपने अनुभव और खेल कौशल की दम पर बल्लेबाजी को मजबूती देने में सक्षम हैं.
क्या है प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने की वजह?
राजस्थान रॉयल्स के लिहाज से बात करें तो टीम की बल्लेबाजी अब तक यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर पर ही काफी हद तक निर्भर दिखी है. अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में स्थिरता का अभाव दिखा है, ऐसे में जो रूट को निश्चित तौर पर आजमाया जा सकता था. यदि ‘ओवरसीज प्लेयर’ की कैटेगरी के लिहाज से रूट फिट नहीं बैठ रहे तो उन्हें चुने जाते समय ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए था.गौरतलब है कि आईपीएल के नियमानुसार, प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं. इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर भी अब तक रूट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. राजस्थान रॉयल्स के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरुवार के मैच में भी रूट को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला.
रूट का 126.70 का है स्ट्राइक रेट
राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल 2023 में अब तक आठ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हासिल किए हैं और नेट रनरेट के आधार पर टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है. आरआर के अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के भी इस समय 10-10 अंक हैं. रूट के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वे अब 88 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.54 के औसत से 2083 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 126.70 के आसपास है. अपनी गेंदबाजी से भी टी20 मैचों में रूट 22 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Joe Root, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 12:52 IST
[ad_2]
Source link