Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
IPL 2023 के बीच टी20 लीग में बड़ा बदलाव हुआ है
अगले सीजन से कुल 44 मैच की होगी टी20 लीग
नई दिल्ली. IPL 2023 के बीच बिग बैश लीग को लेकर बड़ी खबर आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल को छोटा करने का फैसला किया है. ये फैसला ब्रॉडकास्टर्स से हुए अनुबंध के बाद लिया गया है. अब बीबीएल में 56 के बजाए 40 मुकाबले खेले जाएंगे. यानी एक झटके में 16 मैच कम हो गए. नए सीजन से हर टीम अब सिर्फ 10 मैच खेलेगी. बिग बैश लीग में ये नया प्रावधान इसी गर्मियों से जोड़ा जाएगा. लीग स्टेज के मुकाबलों के अलावा फाइनल सीरीज का शेड्यूल भी छोटा होगा. अब 5 के बजाए 4 टीम ही फाइनल सीरीज में जाएंगी. हालांकि, इसका फॉर्मेट अभी तक तय नहीं किया गया है.
बिग बैश लीग की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. लेकिन, टूर्नामेंट के छोटा होने से अब यह क्रिसमस की स्कूल की छुट्टियों की अवधि में खेला जा सकेगा. इससे ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्टार्स के अलावा विदेशी खिलाड़ियों के ज़्यादातर मुक़ाबलों में हिस्सा लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी. हालांकि, वुमेंस बिग बैश लीग में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा, “एक छोटे टूर्नामेंट से हम क्लब और फैंस के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य में कामयाब हो सकेंगे. एक लीग के तौर पर हम हमेशा से ही इस बात की ओर ध्यान दे रहे हैं कि हम कैसे नई चीज़ें कर सकते हैं और ख़ुद को समय के साथ विकसित कर सकते हैं.”
T20 में चलता है जिसका सिक्का, उसे ही 2 वर्ल्ड कप से किया चलता, IPL में भी सामने कोई नहीं टिकता
RR vs KKR: जोस बटलर ने दी यशस्वी के लिए बड़ी कुर्बानी, फिर मिली सजा, हुआ दोहरा नुकसान
बिग बैश लीग में जहां मुकाबलों की संख्या कम होती जा रही हैं. वहीं, आईपीएल में टीमों की संख्य़ा के साथ ही मैच भी ज्यादा होते जा रहे. इस पिछले सीजन से ही आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें खेल रही हैं और आईपीएल 2023 में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस सीजन में लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. बिग बैश लीग के पिछले सीजन में फाइनल समेत कुल 61 मुकाबले खेले गए थे. लीग स्टेज में कुल 56 मैच हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big bash league, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 15:01 IST
[ad_2]
Source link