Home » Cricket » IPL 2023 के ‘मिस्‍टर जीरो’ बने जोस बटलर, जितने शतक उतने ही बना दिए डक, राजस्‍थान की लुटिया भी डुबोई Cricket World Cup News

IPL 2023 के ‘मिस्‍टर जीरो’ बने जोस बटलर, जितने शतक उतने ही बना दिए डक, राजस्‍थान की लुटिया भी डुबोई Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. बात जब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की होती है तो कहानी जोस बटलर का नाम लिए बगैर पूरी नहीं हो सकती. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि जोस बटलर आईपीएल के सबसे सफल बैटर्स में से एक हैं. अचानक राजस्‍थान रॉयल्‍स का यह बैटर दिशाहीन हो गया है. बल्‍ले ने इस कदर साथ निभाना छोड़ दिया है कि उनके साथ-साथ टीम को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वो शून्‍य पर आउट हुए. उनकी टीम को 112 रनों से मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी. इस सीजन चौथी बार मिस्‍टर जीरो बने.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के समक्ष इस मैच में 172 रनों की चुनौती थी. दोनों सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल और जोस बटलर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जिसके चलते महज छह रन पर ही आरआर ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इस मैच में संजू सैमसन की टीम 59 रनों पर ऑलआउट हो गई. साथ ही प्‍लेऑफ में पहुंचने की राजस्‍थान की उम्‍मीदों पर भी इस हार के साथ पानी फिर गया. अब केवल अन्‍य टीमों के प्रदर्शन के आधार पर ही ये टीम प्‍लेऑफ की राह खोज सकती है.

बटलर के पास जितने शतक उतने ही डक

जोस बटलर के लिए यह चौथा मौका है जब वो इस सीजन में शून्‍य पर आउट हुए हैं. इंग्‍लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्‍तान ने कभी उम्‍मीद नहीं की होगी कि उनका यह हश्र होगा. इस सीजन से पहले तक वो महज एक बार आईपीएल में शून्‍य पर आउट हुए थे. अपने आईपीएल करियर के दौरान वो पांच बार शून्‍य पर आउट हुए. उनके नाम करियर के दौरान पांच ही आईपीएल शतक हैं. इनमें से चार शतक बटलर ने पिछले सीजन के दौरान ही लगाए. वो इस सीजन 13 मैचों में 392 रन बना चुके हैं. अब जोस बटलर के पास कुल पांच शतक और पांच ही जीरो के स्‍कोर आईपीएल करियर में हो गए हैं.

शुरुआती मैचों के दौरान उनका बल्‍ला चला था. जिसके बाद अचानक वो खामोश हो गया. बीते दिनों जोस बटलर ने 95 रन की पारी खेल तो लगा कि अब बल्‍ले की धार लौट आई है लेकिन फिर उनके बल्‍ले ने चुप्‍पी साध ली है.

Tags: IPL 2023, Jos Buttler, Rajasthan Royals, RR vs RCB

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*