Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल का मौजूदा सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के लिए नई चुनौतियां लेकर आ रहा है. IPL 2023 में पहले ही बल्लेबाजी के खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रुणाल को अब कप्तानी के ‘कठिन टेस्ट’ से भी गुजरना है. नियमित कप्तान केएल राहुल के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण उन्हें यह कप्तानी रूपी ‘कांटों का ताज’ मिला है. कप्तानी की नई जिम्मेदारी के साथ बैटिंग में अपने खोए फॉर्म को हासिल करना क्रुणाल के लिए आसान साबित नहीं होने वाला. आईपीएल (IPL 2023)के आगे के मुकाबले तय करेंगे कि क्रुणाल इस दोहरी चुनौती के सामने खरे साबित होंगे या फिर बिखरकर रह जाएंगे.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के इस समय 11 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हारके साथ 11 अंक हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उसका मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और टीम अंकतालिका में इस समय तीसरे स्थान पर हैं आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम जल्द ही राह से भटक गई.
इस बीच ‘सीनियर पंड्या’ बल्ले से संघर्ष करते नजर आए. रही-सही कसर केएल राहुल की चोट ने पूरी कर दी है. क्रुणाल को जल्द से जल्द अपनी कप्तानी में टीम को जीत की राह पर बढ़ाने के साथ ही अपने खोए बल्लेबाजी फॉर्म को भी हासिल करना होगा.
कप्तान के तौर पर पहले मैच में बारिश ने हार से बचाया
3 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में क्रुणाल ने एलएसजी के कप्तान के तौर पर डेब्यू किया. मैच में वे अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए और LSG 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई. वह तो भला हो जिसने हार की कगार पर खड़ी लखनऊ टीम को इस मैच में संभावित हार से बचा लिया. कप्तान के तौर पर आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ‘गोल्डन डक’ पर आउट होने वाले क्रुणाल तीसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के एडम मार्करम (विरुद्ध एलएसजी)और आईपीएल 2008 में वीवीएस लक्ष्मण डेक्कन चार्जर्स के कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो चुके हैं.
बतौर कप्तान लगातार दो मैचों में ‘गोल्डन डक’
LSG के कप्तान के तौर पर क्रुणाल के दूसरे मैच की कहानी तो और भी निराशाजनक रही. रविवार को गुजरात जाइंटस के खिलाफ इस मैच में भी क्रुणाल ने ‘गोल्डन डक’ बनाया और छोटे भाई हार्दिक पंड्या की टीम के खिलाफ LSG को 56 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपना अगला मैच 13 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. इस मैच में क्रुणाल के सामने न सिर्फ बल्लेबाज बल्किआईपीएल टीम के कप्तान के तौर पर ‘गोल्डन डक’ की ‘हैट्रिक’ से बचने की चुनौती होगी . कप्तान के तौर पर भी टीम उनसे जीत की उम्मीद लगाए है. बता दें, आईपीएल 2023 में क्रुणाल अब तक तीन बार 0 पर आउट हुए हैं.
11 मैचों में अब तक बनाए हैं केवल 122 रन
लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रमुख प्लेयर क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल 2023 में अब तक 11 मैचों में 15.25 के साधारण औसत से 122 रन बनाए हैं, इस दौरान 34 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने 32.33 के औसत से 6 विकेट हासिल किए हैं. LSG ने क्रुणाल को इस सीजन के लिए 8.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, स्वाभाविक है, ऐसे में फ्रेंचाइजी क्रुणाल से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Krunal pandya, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:48 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply