Cricket World Cup News
नई दिल्ली. 37 वर्ष के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए उम्र महज एक नंबर है, इससे अधिक कुछ नहीं.आईपीएल-2023 में ‘गब्बर’ न सिर्फ खेल रहे हैं बल्कि अपने प्रदर्शन से विपक्षी गेंदबाजों की नाक में दम किए हैं. उम्र बढ़ने के बावजूद शिखर के जोश और जिंदादिली में कोई कमी नहीं आई है. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे इस खब्बू बल्लेबाज ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच में 47 गेंदों पर 57 रन (9 चौके, एक छक्का) बनाए और टूर्नामेंट में पचासे का अर्धशतक पूरा किया.
यह उपलब्धि हासिल करने वाले धवन केवल तीसरे बल्लेबाज हैं. वैसे धवन की इस उपलब्धि के बावजूद पंजाब किंग्स को केकेआर के खिलाफ आखिरी गेंद पर 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा.
सबसे ज्यादा अर्धशतक वॉर्नर के नाम
आईपीएल के लिहाज से बात करें तो धवन से ज्यादा अर्धशतक सिर्फ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने लगाए हैं. वॉर्नर अर्धशतक के मामले में नंबर एक हैं, वे टूर्नामेंट में अब तक 59 अर्धशतक के अलावा चार शतक भी लगा चुके हैं. अर्धशतक के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli)और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों ने 50-50 अर्धशतक लगाए हैं. चूंकि विराट आईपीएल में पांच शतक भी लगा चुके हैं, इसलिए टूर्नामेंट में उनके 50+ स्कोर की संख्या 55 है जबकि दो शतक लगाने वाले धवन के 50+ स्कोर की संख्या 52. धवन ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है तथा 214 मैचों में 35.83 के औसत और 127.15 के स्ट्राइक रेट से 6593 रन बनाए हैं.
इस सीजन में बना चुके 349 रन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में शिखर 8 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 58.16 के औसत और 143.62 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 349 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक जमाए हैं और नाबाद 99 रन इस सीजन का उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. आईपीएल-2023 में धवनने अब तक 47 चौके और 10 छक्के लगाए हैं.
रिंकू ने आखिरी गेंद पर चौका मार KKR को जिताया
सोमवार के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए. कप्तान धवन के 57 रन के अलावा जितेश शर्मा व शाहरुख खान ने 21-21 रन की पारी खेलीं. जवाब में खेलते हुए केकेआर ने कप्तान नीतीश राणा के 51, जेसन रॉय के 38, आंद्रे रसेल के 42 और रिंकू सिंह के नाबाद 21 रनों की मदद से आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. पारी के 19वें ओवर में रसेल ने सैम करेन की गेंदों पर तीन छक्के जड़कर केकेआर की जीत की राह आसान की. बाद में 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह को चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 09:44 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply