Yuzvendra Chahal IPL Records

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 के मुकाबले प्‍लेऑफ राउंड (Playoffs Qualification Scenario) के करीब पहुंचने के साथ ही काफी कुछ स्थिति स्‍पष्‍ट होने लगी हैं. हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (16 अंक)और एमएसम धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (15 अंक)प्‍लेऑफ में स्‍थान लगभग तय कर चुकी हैं जबकि शेष दो स्‍थानों के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स (12 अंक)और मुंबई इंडियंस/लखनऊ सुपरजाइंट्स (12 और 112 अंक)की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. वैसे भी गुरुवार को ईडन गार्डंस पर हुए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कोलकाता नाइटराडर्स (RR vs KKR) को बेहद आसानी से 9 विकेट से रौंदकर अपने मजबूत इरादे जता दिए हैं.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने RR के युजवेंद्र चहल (4/25) की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की धमाकेदार पारी (47 गेंदों पर नाबाद 98 रन, 12 चौके व 5 छक्‍के) की मदद से राजस्‍थान ने लक्ष्‍य 13.1 ओवर में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में जहां चहल (Yuzvendra Chahal) अपने विकेटों की संख्‍या 21 करते हुए पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर पहुंच गए, वहीं ऑरेंज कैप की रेस में यशस्‍वी शीर्ष पर मौजूद फाफ डुप्‍लेसी (Faf du Plessis) से अब महज एक रन पीछे हैं. डुप्‍लेसी के फिलहाल 576 और यशस्‍वी के 575 रन हैं.

ऑरेंज-पर्पल कैप के लिए RR के प्‍लेयर्स की दावेदारी
राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल और यशस्‍वी जायसवाल अगर क्रमश: पर्पल और ऑरेंज कैप होल्‍डर बनते हैं (जिसकी काफी संभावना है) तो इस सीजन में आईपीएल 2022 की कहानी दोहराई जाएगी. चहल के इस समय सबसे ज्‍यादा विकेट हैं जबकि यशस्‍वी के ऑरेंज कैप होल्‍डर बनने की संभावना इसलिए ज्‍यादा लग रही क्‍योंकि आरसीबी की डांवाडोल स्थिति के कारण RR को फाफ की टीम से ज्‍यादा मैच खेलने को मिल सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में एक ही फ्रेंचाइजी के दो प्‍लेयर ने ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था. पिछले सीजन में आरआर के जोस बटलर ने ऑरेंज और युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप होल्‍डर बने थे.

यशस्वी जायसवाल को आया BCCI से बुलावा! शास्त्री ने कहा- समय आ गया, पूर्व दिग्गज बोले- बस 3 महीने…

एक ही टीम के खिलाड़ी 3 बार जीत चुके ऑरेंज-पर्पल कैप
आईपीएल 2022 के पहले भी दो बार एक ही टीम के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप जीत चुके हैं. 2013 में सीएसके के डवेन ब्रावो और माइक हसी और 2017 सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर कुमार और डेविड वॉर्नर ने क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप हासिल की थी. युजी अगर इस बार पर्पल कैप जीते तो वे लगातार दो सीजन (आईपीएल 2016 और 2017) पर्पल कैप जीतने के भुवनेश्‍वर कुमार की उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे.

Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *