Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के मैचों का अंत होने में अब केवल दो दिन का वक्त ही बचा है. आगामी रविवार को इस सीजन के सभी लीग मैच खत्म हो जाएंगे. इसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. इस सीजन कई ऐसी टीमें हैं जो शुरुआती स्तर पर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम दौर में आते ही उन्हें हार की ऐसी लत लगी कि अब टॉप-4 में उनका जगह बना पाना भी मुश्किल हो गया है. कई टीमों ने पावरप्ले के दौरान ही घुटने टेक दिए. आइये हम आपको ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिनका इस सीजन पावरप्ले के दौरान सबसे बुरा हाल रहा.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स है. केकेआर ने सर्वाधिक 28 विकेट मैच की शुरुआत में ही गंवा दिए. केवल केकेआर ही नहीं पंजाब किंग्स ने भी पावरप्ले में 28 विकेट गंवाए हैं. इसके बाद दिल्ली की टीम ने अबतक खेले 13 मैचों में 25 विकेट पहले छह ओवरों के दौरान ही लुटा दिए. कुछ ऐसा ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का भी है. एडेन मार्करम की टीम ने 24 विकेट पावरप्ले में गंवाए.
कैसे मिलेगी KKR को प्लेऑफ में जगह?
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्लेऑफ की जंग काफी कठिन है. केवल अपने प्रदर्शन से अब केकेआर टॉप-4 में जगह नहीं बना सकती है. अगले दौर में पहुंचने के लिए उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा. केकेआर के पास 13 मैचों में छह जीत और सात हार हैं. 12 अंकों के साथ नीतीश राणा की टीम की नेट रन रेट -252 है.
केकेआर को अपने आखिरी मैच को कम से कम 10 या आठ ओवर पहले जीतना होगा. तभी वो अपनी रन रेट में सुधार कर पाएंगे. इसके अलावा उम्मीद करनी होगी आरसीबी ओर मुंबई इंडियंस अपने बाकी बचे एक मैच में बुरी तरह हार जाए.
.
Tags: Indian premier league, IPL 2023, PBKS vs RR
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 21:02 IST