Home » Cricket » IPL 2023: प्वॉइंट टेबल की हलचल में देखें किन 2 टीमों का प्लेऑफ में जाना पक्का! | – News in Hindi Cricket World Cup News

IPL 2023: प्वॉइंट टेबल की हलचल में देखें किन 2 टीमों का प्लेऑफ में जाना पक्का! | – News in Hindi Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

अमूमन आईपीएल के हर सीजन में इतने मैचों के बाद लगभग ये साफ हो जाता था कि कौन-कौन सी दो टीमें प्ले-ऑफ में निश्चित पहुंचेगी और तीसरी टीम का पहुंचना का रास्ता भी लगभग साफ हो जाता था. अगर किसी बात के लिए जद्दोजहद रहती थी तो वो हुआ करता था आखिरी स्थान. चौथी टीम कौन होगी, इसके लिए 2-3 टीमें अपनी दावेदारी पेश कर रही होती थी. बहरहाल, इस बार तो प्वाइंट्स टेबल में आग लगी हुई है. हर टीम आपको एकदम बराबर अंकों के साथ मध्य में दिखती है. चलिये, हर टीम की ना सही, क्योंकि दिल्ली और हैदराबाद तो काफी फिसड्डी ही साबित हुए हैं. लेकिन कम से कम 5 टीमें लगातार बराबरी पर चल रही है. एक मैच के बाद किसी एक टीम की संभावना जोर मारती है तो दूसरे मैच के बाद किसी और की. फैंस के बीच इस बात को लेकर कोहराम मचा हुआ है कि उनकी पसंदीदा टीम क्या प्ले-ऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं.

ऐसे हालात में अगर कोई एक टीम निश्चित तौर पर प्ले-फ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वो है गुजरात की टीम. हार्दिक पंड्या की टीम ने 16 अंकों का बैरियर छू लिया है और आईपीएल के इतिहास में 16 अंक हासिल करके कभी भी कोई टीम प्ले-ऑफ से बाहर नहीं हुई है. गुजरात टाइटन्स के अब अब तीन मैच बचे हुए हैं.

मई 12: बनाम मुंबई इंडियंस

मई 15: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

मई 21: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इसमें से हैदराबाद को हराकर जहां गुजरात टाइटन्स अपनी जगह पूरी तरह से सुरक्षित कर लेंगे. वहीं, मुंबई या बैंगलोर से हारने पर इनके सेहत पर कोई असर नहीं पडेगा. लेकिन हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि वो बचे हुए तीनों मैच जीतें और टॉप में रहें, ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने में और सहूलियत हो. गुजरात टाइटन्स के बाद अगर कोई एक और टीम प्ले-ऑफ को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र होगी तो वो है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. फिलहाल 13 अंकों के साथ चेन्नई अंक-तालिका में दूसरे नंबर पर है और उनके पास बचे हुए मैच हैं-

मई 10: बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मई 14: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

मई 20: बनाम दिल्ली कैपिटल्स

भारतीय क्रिकेटर की बहन ने स्विमिंग पूल से शेयर की PICS, गर्मी में और बढ़ाया पारा, रह चुकी हैं CSK की ‘मिस्ट्री गर्ल’

सीएसके के मैच दो दिल्ली के खिलाफ है. एक कोलकाता के खिलाफ वो भी चेन्नई में. ऐसे में तीन में 2 मैच जीतना धोनी के लिए किसी तरह का खास सिरदर्द नहीं होना चाहिए. गुजरात की ही तरह पिछले साल आईपीएल में आगाज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में खासतौर पर घरेलू मैदान लखनऊ में हार से केएल राहुल की टीम की परेशानी बढ़ी है. लखनऊ की समस्या विकराल इसलिए भी है कि नियमित कप्तान राहुल बाहर हो चुके हैं और क्रुणाल पंड्या पर अचानक से ही कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है. लेकिन जिस तरीके से हार्दिक ने हर किसी को अपनी लीडरशीप से प्रभावित किया है उससे उम्मीद की जा सकती है कि बड़े भाई क्रुणाल भी आईपीएल में कमाल दिखा सकते हैं. फिलहाल 11 अंकों के साथ लखनऊ फिर भी बेहतर स्थिति में दिखती है और उनके बचे हुए मैच हैं-

मई 13: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

मई 16: बनाम मुंबई इंडियंस

मई 20: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले ऐसी टीमों के खिलाफ हैं, जिससे उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि तीन में से उन्हें एक ही जीत हासिल करनी पड़े. कम से कम दो और पूरी तरह से पक्का करने के लिए तीनों मैच में उन्हें जीत आवश्यक हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम की हालिया फॉर्म उन्हें ले डूबती दिख रही है. पिछले 6 में से 5 हार के बाद और खासकर हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में अजीबोगरीब हार के बाद तो उनके मनोबल पर भी गहरा असर पड़ सकता है. राजस्थान रॉयल्स के लिए समस्या ये है कि उनके बचे हुए तीनों मैच मुश्किल हैं-

मई 11: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

मई 14: बनाम रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर

मई 19: बनाम पंजाब किंग्स

संदीप शर्मा इकलौते नहीं, ये 7 भारतीय भी डाल चुके हैं नो बॉल, ICC ट्रॉफी तक गंवानी पड़ी

राजस्थान रॉयल्स के मैच ऐसी टीमों के खिलाफ हैं, जिनमें से दो यानि कि बैंगलोर और पंजाब 10 अंक के साथ बराबरी की टक्कर में हैं. यानि इन दोनों के साथ मुकाबला ‘करो या मरो’ किस्म का हो सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी कहने को 10 मैचों में 10 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट बहुत अच्छा नहीं है, जो उन्हें आगे के मैचों में ना सिर्फ जीत बल्कि बड़ी जीत हासिल करने का अतिरिक्त दबाव भी डालेगा.

मई 9: बनाम मुंबई इंडियंस

मई 14: बनाम राजस्थान रॉयल्स

मई 18: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

मई 21: बनाम गुजरात टाइटन्स

इसमें से 2 मैच जो कि मुंबई और राजस्थान के खिलाफ हैं, जो ‘करो या मरो’ जैसे साबित होंगे क्योंकि हार से विरोधी टीम को अंक-तालिका में मजबूती मिलेगी. 5 बार की चैंपिसंयस मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन पिछले साल की तुलना में बेहतर दिख रहा है. 2022 में आखिरी पायदान पर रहने वाली रोहित शर्मा की टीम इस साल अब भी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है. मुंबई इंडियंस के बचे हुए मैच हैं-

मई 9: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मई 12: बनाम गुजरात टाइटन्स

मई 16: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

मई 21: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

इन सभी मैचों में मुंबई को हर हाल में 3 जीत चाहिए, लेकिन वो भी उनकी जगह पूरी तरह से पक्की ना कर रहे हैं. ऐसे में आखिरी के चारों मैच जीतने के अलावा मुंबई इंडियंस के पास दूसरा चारा फिलहाल तो नहीं दिख रहा है. पंजाब किंग्स ने भी इस साल रफ्तार शुरु में सही रखी थी, लेकिन वो लय के लिए जूझे और अब हालात एकबार फिर से उनके लिए वैसे ही बन गए हैं कि जैसा कि पिछले कई सालों से होता आ रहा है. पंजाब किंग्स के आखिरी के बचे हुए मैच हैं-

मई 8: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

मई 13: बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मई 17: बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मई 19: बनाम राजस्थान रॉयल्स

पंजाब किंग्स को 4 मैचों में से 4 जीतने की जरूरत है. इसमें से तसल्ली की बात सिर्फ यही है कि 4 में से 2 मैच दिल्ली के खिलाफ है, जो लगभग प्लेऑफ की राह से बाहर हो चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स का मामला पंजाब से उल्टा है, जिन्होंने खराब शुरुआत के बाद पलटवार किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के बचे हुए मैच हैं-

मई 8: बनाम पंजाब किंग्स

मई 11: बनाम राजस्थान रॉयल्स

मई 14: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

मई 20: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 4 मैचों में से एक में भी हार उनके लिए इस सीजन का सफर खत्म कर सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हालात और मुश्किल है. उनके पास बचे हुए चार मैच हैं-

मई 13: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

मई 15: बनाम गुजरात टाइटन्स

मई 21: बनाम मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 4 में से 4 मैच जीतने के बावजूद प्ले-ऑफ में पहुंचना तय नहीं होगा. जब तक कि दूसरी टीमों के नतीजों से भी उन्हें मदद नहीं मिले. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते है, लेकिन दिल्ली भी अब उनके लिए दूर ही है. दिल्ली कैपिटल्स के बचे हुए 4 मैच हैं-

मई 10: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

मई13: बनाम पंजाब किंग्स

मई 17: बनाम पंजाब किंग्स

मई 20: बनाम चेन्नई सिपर किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स को दो मैच धोनी की टीम के खिलाफ खेलने हैं और दो शिखर धवन की. और दोनों टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दिल्ली को पिछले 10 दिनों वाली निरंतरता बरकरार रखनी होगी, जो कि आसान नहीं दिखता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो फिलहाल सिर्फ गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ही अपनी शानदार साख के लिहाज से खेल दिखा पाई हैं और उनका प्ले ऑफ में पहुंचना पक्का है.

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*