[ad_1]
हाइलाइट्स
RCB ने एक लो स्कोरिंग मैच में LSG को 18 रन से हराया
लखनऊ के युवा गेंदबाज ने 4 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं खाई
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ मैच भले ही विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के लिए ज्यादा याद किया जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले में एक युवा स्पिनर ने जिस तरह का काम किया, उसे भी क्रिकेट फैंस शायद ही भूलें. टी20 क्रिकेट में तो बल्लेबाजों के पास पहली ही गेंद से हवाई फायर करने का लायसेंस होता है और आईपीएल में तो जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है.
इसके बावजूद अगर कोई गेंदबाज बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दे तो उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ये काम किया है लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने. उन्होंने आरसीबी को 126 रन पर रोकने में अहम रोल निभाया था.
रवि बिश्नोई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर 2 विकेट लिए. रवि के कोटे के 4 ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. यानी बिश्नोई की 24 गेंदों पर एक भी चौका या छक्का नहीं आया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजों को कैसे बांधे रखा. टी20 में इस तरह का प्रदर्शन कम ही देखने को मिलता है, जब गेंदबाज के खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए.
कोहली-मैक्सवेल का किया शिकार
इस लेग स्पिनर ने मैच में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दो धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट लिए थे. कोहली को तो उन्होंने पहले ललचाया और फिर निकोलस पूरन के हाथों स्टम्प करवा दिया.
रवि ने अब तक 12 विकेट लिए हैं
रवि आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले 9 मैच में 22 की औसत से 12 विकेट लिए हैं और इस सीजन में लखनऊ के शानदार प्रदर्शन की एक वजह उनकी गेंदबाजी भी है.
Kohli vs Gambhir: 20 दिन से सुलग रही थी आग? हार का हिसाब पूरा होते ही भड़की, खेल भावना हुई खाक!
Virat Gambhir Spat: मैच के दौरान ही बंध गई थी भूमिका, विराट-गंभीर विवाद की ये है असली वजह
आईपीएल ट्रायल्स के लिए बोर्ड एग्जाम छोड़ा
रवि के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. टीचर पिता चाहते थे रवि पढ़ाई पर ध्यान दें. लेकिन, क्रिकेट के जूनून ऐसा था कि इस लेग स्पिनर ने आईपीएल ट्रायल्स के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा तक छोड़ दी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में खुद मजदूरी कर पिच भी बनाई थी. हालांकि, उनकी ये मेहनत रंग आई और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पिछले साल उन्होंने भारत के लिए टी20 और फिर वनडे डेब्यू किया. लेकिन, बाद में टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो गई थी. अब इस आईपीएल में वो जैसा प्रदर्शन कर रहे, उससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद जग गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ravi Bishnoi, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 09:36 IST
[ad_2]
Source link