Home » Cricket » IPL 2023: मलिंगा से खतरनाक है धोनी का ट्रंप कार्ड, साथी भी खेलने से हैं कतराते, बल्लेबाजों का है ‘डेथ’ वॉरंट Cricket World Cup News

IPL 2023: मलिंगा से खतरनाक है धोनी का ट्रंप कार्ड, साथी भी खेलने से हैं कतराते, बल्लेबाजों का है ‘डेथ’ वॉरंट Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है
सीएसके के लिए 20 साल के गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की है

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. अनुभवी गेंदबाज नहीं होने के बावजूद सीएसके 11 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. सीएसके के इस चमकदार प्रदर्शन में किसी गेंदबाज का अगर सबसे बड़ा हाथ है तो वो हैं मथीशा पथिराना, जिनका एक्शन लसिथा मलिंगा जैसा है. इसी वजह से उन्हें बेबी मलिंगा भी कहा जाता है. आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजों को अगर किसी एक गेंदबाज को खेलने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है तो पथिराना ही हैं. इसका कारण है उनका अजीबो-गरीब एक्शन और तेज रफ्तार.

मथीशा पथिराना ने श्रीलंका के लिए अभी 1 ही टी20 मैच खेला है. लेकिन, अभी से ही उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उनकी गेंदबाजी और निखरी है. चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मैच में मथीशा पथिराना प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. मथीशा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. सबसे बड़ी बात ये रही कि उनके खिलाफ मुंबई का कोई बल्लेबाज बाउंड्री तक नहीं लगा पाया. मथीशा ने मुंबई के खिलाफ मैच में पारी का 13वां, 15वां, 18वां और 20 वां ओवर फेंका और सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए.

क्यों मलिंगा से भी खतरनाक हैं पथिराना?
मथीशा पथिराना लो आर्म एक्शन से गेंदबाजी करते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद नेहल वढेरा, जिन्होंने अर्धशतक ठोका था, उन्होंने भी माना था कि पथिराना की गेंद को पकड़ना बहुत मुश्किल है. खुद साथी डेवोन कॉनवे नेट्स में पथिराना का सामना नहीं करते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने भी पिछले दो सीजन में सिर्फ 10-12 गेंद ही खेली है.

पथिराना का वैरिएशन पर गजब का नियंत्रण
मथीशा पथिराना गेंद को जिस पॉइंट से रिलीज करते हैं, वो मलिंगा से भी नीचे हैं. यानी उनका हाथ मलिंगा और श्रीलंका के दूसरे स्लिंगर नुवान तुसारा के मुकाबले और नीचे से आता है. इसी वजह से बल्लेबाज के लिए ये पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है कि वो स्लोअर गेंद फेंक रहे या यॉर्कर. सिर्फ उनका एक्शन ही बल्लेबाजों को परेशान नहीं करता है. पथिराना का अपने वैरिएशन पर गजब का नियंत्रण है. वो बहुत अच्छी स्लोअर बाउंसर भी फेंकते हैं. इसी वजह से धोनी डेथ ओवर में उनका इस्तेमाल करते हैं.

हार्दिक को मिला 24 कैरेट गोल्ड, उंगलियां नहीं दे रहीं थी साथ, LSG को अेकेले किया साफ, राशिद-शमी पर भी भारी

RR vs SRH: एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया

डेथ ओवर में बिगाड़ रहे बल्लेबाजों का गणित

मथीशा आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के पहले 4 मैच नहीं खेले थे. इसके बावजूद, 17 से 20 यानी डेथ ओवर में 7 मैच में उनके सबसे ज्यादा 10 विकेट हैं. वहीं, उनका 7.80 का इकोनॉमी रेट आईपीएल 2023 में डेथ ओवर में 50 गेंद फेंकने वाले बॉलर्स में सबसे बेहतर है. उनके पास अच्छी रफ्तार भी है. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए इतनी सारी खूबियों वाले गेंदबाज से पार पाना आसान नहीं.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*