Suryakumar Yadav International Career

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 में मुकाबलों के आगे बढ़ने के साथ ही प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाने के लिए टीमों के बीच होड़ तेज हो गई है. मंगलवार के रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MI vs RCB) को 21 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से पराजित कर दिया. पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए MI ने अब खुद को प्‍लेऑफ की दावेदारी में शामिल कर लिया है. टीम के अब 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और नेट रनरेट के आधार पर वह तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है.

MI के लिहाज से बात करें तो महत्‍वपूर्ण क्षणों में स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म में आना उसके लिए फायदेमंद रहा है. ऐसे समय जब कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं,’सूर्या’टीम के लिए संकटमोचक बन गए हैं. मंगलवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर सूर्या ने 35 गेंदों पर 83 रनों (स्‍ट्राइर रेट 237.14) रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और छह छक्‍के शामिल रहे. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने खुद को चेजमास्‍टर साबित किया है. टीम तीन बार 200 या इससे अधिक रन के टारगेट को हासिल कर चुकी है.

11 मैचों में बना चुके 376 रन
सूर्यकुमार यादव ने MI के होमग्राउंड, वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया है. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले उन्‍होंने 30 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स क खिलाफ 55 और 22 अप्रैल को किंग्‍स इलेवन के खिलाफ 57 रन का स्‍कोर बनाया था. आईपीएल 2023 के 11 मैचों में सूर्य कुमार अब तक 11मैचों में 34.18 के औसत से 376 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने चार अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्‍ट्राइक रेट 186.13 का है.

शुरुआती मैचों में संघर्ष के बाद दिखाया रंग 
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में लगातार तीन ‘गोल्‍डन डक’ बनाने वाले सूर्यकुमार की IPL- 2023 में शुरुआत भी कमजोर रही.MI के आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को हुए पहले मैच में वे महज 15 रन बना सके थे. इसके बाद सीएसके के खिलाफ मैच में वे सिर्फ 1 रन बना पाए जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए. केकेआर के खिलाफ मैच में उन्‍होंने 43, सनराइजर्स के खिलाफ 7 रन बनाए. 22 अप्रैल को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के साथ SKY के प्रदर्शन का स्‍तर परवान चढ़ा. इस मैच में उन्‍होंने 57, गुजरात टाइटंस (25 अप्रैल) के खिलाफ 23, राजस्‍थान रॉयल्‍स (30 अप्रैल) के खिलाफ मैच में 55, पंजाब किंग्‍स (3 मई) के खिलाफ मैच में 66, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (6 मई)के खिलाफ मैच में 26 और मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ 83 रन की पारी खेली है.मौजूदा सीजन के निर्णायक समय में सूर्या का जोरदार फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए अच्‍छी खबर बनकर आया है.

सूर्या के अलावा नेहाल ने भी जड़ा अर्धशतक
मंगलवार के मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 199 रन का स्‍कोर बनाया. विराट कोहली (1) और अनुज रावत (6) के सस्‍ते में आउट होने के बाद कप्‍तान फाफ डुप्‍लेसी (41 गेंदों पर 65 रन) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (33 गेंदों पर 68 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की. आरसीबी के स्‍कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (7) फिर नाकाम रहे लेकिन ईशान किशन (21 गेंदों पर 42), नेहाल बढेरा (34 गेंदों पर नाबाद 52 रन) और सूर्या के 83 रनों की बदौलत टीम आसानी से जीत तक पहुंच गई.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Suryakumar Yadav

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *