[ad_1]
हाइलाइट्स
सहवाग ने कहा, ये खिलाड़ी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं
लेकिन आईपीएल के इस सीजन में इनकी प्रतिष्ठा कम हो रही है
नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन से बेहद निराश है. सहवाग के मुताबिक, पृथ्वी शॉ और आंद्रे रसेल अपने दम पर टीम को किसी भी स्थिति में मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि, इस सीजन में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. सहवाग ने कहा, शॉ और रसेल का शॉट चयन सही नहीं दिख रहा है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा कम हो रही है. दोनों खिलाड़ी बिग हिटर हैं, लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें चुप कराने में कामयाबी हासिल कर ली है.
पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में से 6 मैचों में खेलने का मौका दिया. शॉ एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 मैचों में उन्होंने कुल 47 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा. पृथ्वी शॉ की नाकामी का खामियाजा कहीं न कहीं दिल्ली कैपिटल्स को भी भुगतना पड़ा. टीम को शुरुआती 5 मुकाबलों में हार देखनी पड़ी.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्र रसेल की बात करें तो वह भी बेरंग नजर आ रहे हैं. कैरेबियाई खिलाड़ी ने अब तक 8 मैचों में 108 रन बनाए हैं. आंद्रे रसेल की गेंदबाजी की धार भी इस सीजन में कुंद दिख रही है. वह अब तक सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए हैं.
‘शॉ ने गंवा दिया बड़ा मौका’
वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे पृथ्वी शॉ से बहुत उम्मीदे थीं क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर आए थे. अगर वह आईपीएल में भी रन बनाते तो उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुल सकते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. सहवाग ने कहा, आंद्रे रसेल को सभी मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी के तौर पर जानते हैं. केकेआर भी लंबे समय से उन पर भरोसा कर रही है, लेकिन वह भी लगातार फ्लॉप रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andre Russell, IPL 2023, Prithvi Shaw, Virendra sahwag
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 20:48 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply