Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL-2023)में क्रिकेटप्रेमियों को चौकों-छक्कों की ‘जोरदार दावत’ मिल रही है. सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुकाबले (सीजन का 53वां मैच) के बाद तक 1545 चौके और 794 छक्के लग चुके हैं. आईपीएल में सबसे अधिक छक्के अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर्स ने लगाए हैं. केकेआर ऐसी एकमात्र टीम है जिसने अपने 6 का आंकड़ा 100 के पार (106 छक्के) पहुंचाया है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार के मैच में KKR के बल्लेबाजों ने छह छक्के लगाए, इसमें से आंद्रे रसेल के बल्ले से सर्वाधिक तीन छक्के निकले जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज, कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने एक-एक छक्का जड़ा. इस मैच में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज की और अंकतालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई.
दूसरी ओर, मौजूदा सीजन में अब तक सबसे कम छक्के दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने लगाए हैं. DC के बल्लेबाज अब तक केवल 42 छक्के ही लगा पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से हरफनमौला अक्षर पटेल सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बैटर हैं, उन्होंने अब तक 13 छक्के के हिट लगाए हैं.
चेन्न्ई के ‘किंग्स’ दूसरे और RR तीसरे स्थान पर
आईपीएल 2023 में छक्कों के मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स है जिसके बल्लेबाजों ने अब तक 93 छक्के लगाए हैं. 89 छक्कों के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे और 87 छक्कों के साथ पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर हैं. आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने अब तक 83-83 छक्के लगाए हैं और 6 के मामले में ये दोनों टीमें संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स के बैटर्स 82, गुजरात टाइटंस के बैटर्स ने 73 और सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स ने 56 छक्के लगाए हैं. छक्कों के मामले में मौजूदा समय में अंकतालिका की स्थिति की ही तरह दिल्ली कैपिटल्स आखिरी नंबर पर है.
CSK के डु प्लेसी ने लगाए हैं सर्वाधिक 29 छक्के
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक सर्वाधिक छक्के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने लगाए हैं. डु प्लेसी ने अब तक 29 छक्के लगाए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे 24 छक्कों के साथ दूसरे और आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल 23 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.लखनऊ सुपरजाइंट्स के काइल मेयर्स 22 छक्कों के साथ चौथे क्रम पर हैं. सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़, आरआर के यशस्वी जायसवाल और केकेआर के रिंकू सिंह ने अब तक 21-21 छक्के लगाए हैं और ये तीनों संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Faf du Plessis, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 09:14 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply