Cricket World Cup News
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL 2023) में जिन दो युवा प्लेयर्स के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह हैं शुभमन गिल (Shubman Gill )और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal). गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रहे शुभमन और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे यशस्वी ने मौजूदा सीजन में रनों का अंबार लगाया है और ऑरेज कैप की रेस में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. दाएं हाथ के बैटर शुभमन ने जहां 13 मैचों में अब तक 576 रन बनाए हैं, वहीं यशस्वी इतने ही मैचों में उनसे सिर्फ एक रन कम यानी 575 रन बना चुके हैं.
शुभमन गिल इस सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)और यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
दोनों ही एक-एक बार 0 पर हुए आउट
इन दोनों बैटर्स की समानताएं यही खत्म नहीं होती. दोनों ही अपनी टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं. अपने 13 मैचों में दोनों एक-एक बार नाटआउट रहे हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज, समान रूप से एक शतक और 4 अर्धशतक बना चुके हैं. मजे की बात यह है कि दोनों इस आईपीएल में एक-एक बार 0 पर भी आउट हुए हैं. रन औसत के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं. जहां शुभमन गिल का रन औसत इस समय 48.00 का है, वहीं यशस्वी का रन औसत इससे थोड़ा कम यानी 47.91 का है. दोनों ही बैटर अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
दोनों नर्वस नाइंटीज पर अटक चुके
शुभमन और यशस्वी इस आईपीएल में एक बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने हैं और मजे की बात यह कि इन दौरान दोनों ही नाबाद रहे थे. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 11 मई के मैच में यशस्वी 98 रन बनाकर नाबाद रहे थे जबकि 7 मई के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में शुभमन 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे.गिल और यशस्वी दोनों ने ही इस दौरान 300 से 400 के बीच गेंदों का सामना किया है. जहां गिल ने 394 गेंदों पर 576 रन बनाए हैं, वहीं यशस्वी ने 346 गेंदों पर 575 रन बनाए हैं.
.
Tags: IPL 2023, Shubman gill, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 16:17 IST
Leave a Reply