Home » Cricket » IPL 2023 : यशस्‍वी जायसवाल ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का एक दशक से ज्‍यादा पुराना रिकॉर्ड

IPL 2023 : यशस्‍वी जायसवाल ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का एक दशक से ज्‍यादा पुराना रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्‍ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की तूफानी पारी के बाद यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम हर कहीं चर्चा में है. अंडर-19 वर्ल्‍डकप 2020 में उपविजेता रही भारतीय टीम का हिस्‍सा रहे 21 वर्षीय यशस्‍वी के बैटिंग कौशल को लेकर शुरू से ही किसी को संदेह नहीं था लेकिन इस पारी ने दिखाया कि यह खब्‍बू बल्‍लेबाज अब सीनियर क्रिकेट और टीम इंडिया के लिहाज से पूरी ‘तरह मेच्‍योर’ चुका है. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े पर राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals vs Mumbai Indians) के यशस्‍वी ने ऐसी पारी खेली जिसने उनके’अगले स्‍तर’ के क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार होने का संकेत दिया.

मैच में यशस्‍वी ने 62 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके और आठ छक्‍के शामिल रहे.अपने 124 रनों में से 112 रन तो उन्‍होंने बाउंड्री के जरिये ही बना डाले. आईपीएल की एक पारी में चौकों-छक्‍कों के जरिये अपने अधिकतम रन बनाने के मामले में यह रिकॉर्ड है.

जयसूर्या ने 2008 में 89.47% रन बाउंड्री से बनाए थे
यशस्‍वी ने इस पारी के दौरान अपने 90.32% रन बाउंड्री के जरिये बनाए और श्रीलंका के तूफानी बल्‍लेबाज सनथ जयसूर्या के 2008 के आईपीएल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. जयसूर्या ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 9 चौकों और 11 छक्‍कों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए थे, इस दौरान उन्‍होंने 89.47% रन चौकों-छक्‍कों से बनाए थे.

IPL इतिहास में अनकैप्‍ड प्‍लेयर का सर्वोच्‍च स्‍कोर
क्रिकेट के अपने सपने को परवान चढ़ाने के लिए यूपी से मुंबई पहुंचने और जीवनयापन के लिए पानीपुरी तक बेचने वाले यशस्‍वी ने रविवार की पारी के दौरान एक और खास उपलब्धियां अपने नाम की. उनके 124 रन, आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्‍ड प्‍लेयर की ओर से बनाया गया सर्वाधिक निजी स्‍कोर है. यशस्‍वी ने पॉल वलथाटी की ओर से वर्ष 2008 में बनाए गए नाबाद 120 के स्‍कोर को पीछे छोड़ा,जिन्‍होंने किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ ही यह स्‍कोर बनाया था. हालांकि यशस्‍वी की इस शतकीय पारी के बावजूद RR को मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहले बैटिंग करते हुए RR ने 212 रन बनाए थे इस दौरान टीम के आधे से अधिक रन (58.49%) यशस्‍वी के ही बल्‍ले से ही निकले. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए दूसरे टॉप स्‍कोरर जोस बटलर रहे जिन्‍होंने 18 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 213 रन का लक्ष्‍य तीन गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

Tags: Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*