Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह (Rinku Singh) को ‘आम’ से ‘खास’ खिलाड़ी बना दिया है. गुजरात टाइटंस के यश दयाल के ओवर की आखिरी 5 गेंदों पर छक्के जड़कर केकेआर को धमाकेदार जीत दिला चुके रिंकू ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ((KKR vs SRH) 35 गेंदों पर तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली और एक समय 35 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम को 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
10 मैचों में बना चुके हैं 316 रन
सनराइजर्स के खिलाफ 46 रनों की पारी के साथ ही रिंकू सिंह इस सीजन के केकेआर की ओर से टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने रनों के मामले में वेंकटेश अय्यर को पीछे छोड़ा है. रिंकू ने अब तक 10 मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए 52.66के औसत से 316 रन बनाए हैं, इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से शतक जड़ने वाले एकमात्र बैटर वेंकटेश अय्यर के 10 मैचों में 303 रन (औसत 30.30) हैं. वेंकटेश शुरुआती मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में भी भी शामिल थे.
टॉप स्कोरर की सूची में सातवें स्थान पर
आईपीएल 2023 के टॉप स्कोरर की बात करें तो रिंकू इस समय सातवें स्थान पर हैं. ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के फाफ डु प्लेसी (466 रन) ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 428 रनों के साथ दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कोनवे 414 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. आरसीबी के विराट कोहली (364 रन) चौथे, सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (354 रन)पांचवें और गुजरात जाइंट्स के शुभमन गिल (339 रन) छठे स्थान पर हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने फेंका कमाल का आखिरी ओवर
गुरुवार के मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए. रिंकू के अलावा कप्तान नीतीश राणा (42) और आंद्रे रसेल (13 गेंदों पर 24 रन) अन्य स्कोरर रहे. जवाब में कप्तान एडम मार्कराम के 41 और हेनरिक क्लासेन के 36 रनों की मदद से एसआरएच एक समय जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के कदम लड़खड़ा गए. आखिरी ओवर में SRH को जीत के लिए महज 9 रन की जरूरत थी और अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी क्रीज पर थी. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का ओवर फेंका और महज तीन देने के साथ ही समद का विकेट भी झटक लिया. एसआरएच आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. मैच केकेआर ने 5 रन से जीता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 08:48 IST
[ad_2]
Source link