Home » Cricket » IPL 2023: ‘रोहित की रातों की नींद हराम हो गई थी…’ साथी का MI के कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा

IPL 2023: ‘रोहित की रातों की नींद हराम हो गई थी…’ साथी का MI के कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था
टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के उड़ाए थे

नई दिल्ली. टिम डेविड ने रविवार को मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में यादगार जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर डेविड थे, जो अबतक अपनी पावर हिटिंग का जलवा नहीं दिखा पाए थे. लेकिन, इस मैच में उन्होंने सारी कसर निकाल दी. टिम डेविड ने जेसन होल्डर की पहली 3 गेंदों में 3 छक्के उड़ा मैच खत्म कर दिया. ये वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का सबसे सफल रन चेज था.

मुंबई इंडियंस में कायरान पोलार्ड की जगह जो खिलाड़ी भर सकता है, उसमें टिम डेविड का नाम सबसे ऊपर आता है. वो गेंदबाजी भी कर लेते हैं. रविवार को टीम को जीत दिलाने के बाद डेविड ने कहा, इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि मैं प्रभाव डाल पाया और टीम की जीत में काम आया.

टिम डेविड ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारे खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित शर्मा की रातें की नींद हराम हो गई थी. रविवार को कप्तान ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया, तो कम से कम अब उनके पास जश्न मनाने का एक मौका तो आया.

तिलक वर्मा ने मैच के बाद कहा कि डेविड से पूछा कि टीम को जीत दिलाकर कैसा लग रहा है? इस पर डेविड ने कहा कि जीत दिलाकर अच्छा लग रहा है. मैं जब बैठा हुआ था, उस वक्त सूर्यकुमार और आप शॉट उड़ा रहे थे. मैं भी अपने प्रदर्शन से टीम में प्रभाव डालना चाहता हूं. खुश हूं कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसा कर पाया.

15 करोड़ी खिलाड़ी का डब्बा गोल, एक चौथाई सैलरी वाले ने ठोका तूफानी शतक, क्या टीम इंडिया से भी करेगा छुट्टी?

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 213 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. मुंबई ने 3 गेंद रहते ही मुकाबला जीत लिया था. टिम डेविड ने लगातार तीन छक्के जड़ते हुए अंतिम ओवर में जरूरी 17 रन बना डाले थे.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*